Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र में किसानों ने इन दिनों अपने खेतों में गेहूं और सरसों की फसल का बिजान कर रखा है. कृषि विभाग के द्वारा आज सोमवार को अनूपगढ़ की नई मंडी में डीएपी खाद का वितरण किया जा रहा है. जानकारी मिली तो काफी संख्या में किसान अनूपगढ़ की नई धान मंडी में पहुंच गए और डीएपी खाद लेने के लिए कतारों में खड़े हो गए.
Trending Photos
Sri Ganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र में किसानों ने इन दिनों अपने खेतों में गेहूं और सरसों की फसल का बिजान कर रखा है. गेहूं और सरसों की फसल में डीएपी खाद की आवश्यकता होती है. कृषि विभाग के द्वारा आज सोमवार को अनूपगढ़ की नई मंडी में डीएपी खाद का वितरण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Jhalawar News: वाइन शॉप पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियां लगने से शराब...
जैसे ही किसानों को डीएपी खाद के वितरण की जानकारी मिली तो काफी संख्या में किसान अनूपगढ़ की नई धान मंडी में पहुंच गए और डीएपी खाद लेने के लिए कतारों में खड़े हो गए. कृषि विभाग के द्वारा आज किसानों को डीएपी खाद लेने के लिए टोकन वितरित किए गए हैं.
डीएपी खाद वितरण केंद्र के मालिक इंद्र छाबड़ा ने बताया कि एक किसान को एक टोकन पर तीन डीएपी खाद के थैले वितरित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों के निर्देशानुसार किसानों को आज 2700 थैले डीएपी खाद के वितरित किए जाएंगे.
डीएपी खाद लेने के लिए आज सोमवार को सुबह करीब 7 बजे किसान वितरण केंद्र पर पहुंच गए. कृषि विभाग के सहायक निदेशक रामनिवास चौधरी ने बताया कि गेहूं और सरसों की फसल के लिए किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता होती है.
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा किसानों को समय पर आवश्यकता अनुसार डीएपी खाद उपलब्ध करवाई जा रही है. सहायक निदेशक रामनिवास चौधरी ने बताया कि आज प्रकाश ब्रदर्स पर डीएपी खाद वितरित की जा रही है. सहायक निदेशक रामनिवास चौधरी ने बताया कि आज 2700 थैलों के वितरण के लिए किसानों में टोकन वितरित किए गए हैं.
डीएपी खाद लेने पहुंचे किसानों ने बताया कि अगर समय पर उन्हें डीएपी खाद नहीं मिलती, तो खेतों में बिजी गई गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है. डीएपी खाद समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान वर्ग काफी परेशान हैं.