अनूपगढ़ में शहरी मनरेगा रोजगार सहायक ने महिला पर लगाए गाली देने और पीटने के प्रयास के आरोप, ऐसे शांत हुआ मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1635579

अनूपगढ़ में शहरी मनरेगा रोजगार सहायक ने महिला पर लगाए गाली देने और पीटने के प्रयास के आरोप, ऐसे शांत हुआ मामला

Sriganganagar News: अनूपगढ़ के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी रोजगार योजना में कार्यरत रोजगार सहायक पूजा खन्ना ने अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 5 की एक महिला नीतू राठौड़ पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने, जातिसूचक गालियां निकालने और हाथ उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

 

अनूपगढ़ में शहरी मनरेगा रोजगार सहायक ने महिला पर लगाए गाली देने और पीटने के प्रयास के आरोप, ऐसे शांत हुआ मामला

Sriganganagar, Anupgarh: अनूपगढ़ के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी रोजगार योजना में कार्यरत रोजगार सहायक पूजा खन्ना ने अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 5 की एक महिला नीतू राठौड़ पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने, जातिसूचक गालियां निकालने और हाथ उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. रोजगार सहायक पूजा खन्ना ने बताया कि महिला नीतू राठौड़ के द्वारा स्टेडियम में आकर उनके और अन्य श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार किया था.

जिसकी रिपोर्ट अनूपगढ़ पुलिस थाने में दे दी गई है. सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल पदम सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान और पार्षदगण मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में समझाइश की गई समझाइश के बाद नीतू राठौड़ के द्वारा अपने व्यवहार पर खेद प्रकट किया गया.

शहरी रोजगार सहायक पूजा खन्ना ने बताया कि वह आज मनरेगा मेटो और श्रमिकों के साथ डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में थी और उस समय पखवाड़ा शुरू किया जा रहा था. उसी समय वहां एक महिला नीतू राठौड़ पहुंची और उसने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया.महिला के द्वारा राजकार्य में बाधा पहुंचाई गई, उन्हें जातिसूचक गालियां भी निकाली. 

रोजगार सहायक पूजा खन्ना ने आरोप लगाया है कि नीतू राठौड़ के द्वारा हाथ उठाने का भी प्रयास किया गया. मामला बढ़ता देख मनरेगा मेटों द्वारा इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी गई. सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल पदम सिंह मौके पर पहुंचे. हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने बताया कि रोजगार सहायक पूजा खन्ना की ओर से महिला के विरुद्ध परिवाद दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पालिकाध्यक्ष और पार्षद गणों ने मामला करवाया शांत

अनूपगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष प्रियंका बैलान सूचना मिलने पर मौके पहुंची और दोनों पक्षों की बातों को सुना. पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान,पूर्व पार्षद शिवराज सिंह,पार्षद सनी धायल,पार्षद सुनील बिश्नोई,पार्षद परमानन्द गॉड,पार्षद परविंदर सिंह और कुछ गणमान्य नागरिकों के द्वारा दोनों पक्षों से समझाइश की गई. महिला नीतू राठौड़ के द्वारा अपने किए व्यवहार पर खेद प्रकट किये जाने पर मामला शांत हुआ. पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान ने बताया कि दोनों पक्षों से समझाइश दी गई है. दोनों पक्षों में समझाइश किए जाने के बाद भविष्य में विवाद नहीं करने के लिए भी पाबंद किया गया है.

यह भी पढ़ें...

चूरू में कलयुगी मां ने 2 मासूम बच्चों को पानी के कुंड में गिराकर मारा, खुद डरी तो नहीं की खुदकुशी

Trending news