अनूपगढ़ में गौ सेवकों की अनूठी पहल, लंपी बीमारी से ग्रसित पशुओं के लिए बनाया बूस्टर दलिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1308041

अनूपगढ़ में गौ सेवकों की अनूठी पहल, लंपी बीमारी से ग्रसित पशुओं के लिए बनाया बूस्टर दलिया

घड़साना में गोवंश में फैले लंपी चर्म रोग से गोवंश को बचाने के लिए युवाओं के सामूहिक प्रयासों से एक अनूठी पहल की. आवारा पशुओं के लिए बूस्टर दलिया तैयार किया गया.

अनूपगढ़ में गौ सेवकों की अनूठी पहल, लंपी बीमारी से ग्रसित पशुओं के लिए बनाया बूस्टर दलिया

Anupgarh: घड़साना में गोवंश में फैले लंपी चर्म रोग से गोवंश को बचाने के लिए युवाओं के सामूहिक प्रयासों से एक अनूठी पहल की. आवारा पशुओं के लिए बूस्टर दलिया तैयार किया गया. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि इस दलिया में कनक तेल, हल्दी, अजवाइन, धनिया और कैल्शियम डाला गया है ताकि पशुओं को उपयुक्त ऊर्जा मिल सके.

श्रीगंगानगर के घड़साना में गोवंश में फैले लंपी चर्म रोग ने कोरोना की दूसरी लहर की याद ताजा कर दी हैं. गोवंश इस बीमारी की चपेट में आकर दम तोड़ रहा है. बीमारी से पीड़ित गोवंश के उपचार की कोई कारगर दवा नहीं होने से पशुपालन विभाग भी लाचार है. 

वहीं, दूसरी ओर गोवंश में फैली लंपी बीमारी को लेकर जहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बिल्कुल मौन धारण किए हुए हैं. वहीं, शहर के गौ सेवकों द्वारा बेसहारा गोवंश पर लाल दवा और फिटकरी के पानी का छिड़काव कर उन्हें दवाइयां दी गई है. लंपी बीमारी से ग्रसित पशुओं के उपचार के बाद उन्हें शारीरिक कमजोरी से बचाने के लिए घड़साना के युवाओं द्वारा सामूहिक प्रयासों से अनूठी पहल की गई. युवाओ ने आवारा पशुओं के लिए बूस्टर दलिया तैयार किया. 

जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि इस दलिया में कनक तेल हल्दी अजवाइन धनिया और कैल्शियम डाला गया है क्योंकि लगातार बीमार पशुओं को काफी समय से दवाईयां दी जा रही थी, जिससे पशुओं के लीवर पर असर हो रहा था. साथ ही पशु अधिक दवाई के सेवन से कमजोर होता जा रहा था इसलिए युवाओं के सामूहिक प्रयास से इन पशुओं को यह बूस्टर दलिया बना कर दिया गया ताकि पशुओं को उपयुक्त ऊर्जा मिल सके.  

यह भी पढ़ेंः बच्चों संग दवा लेने गई थी महिला का कोई अता-पता नहीं, 11 दिन से नहीं लौटी घर, रोते- रोते पति पहुंचा थाने

वार्ड पंच प्रतिनिधि संजीव गुप्ता ने बताया कि इस पुनीत कार्य के लिए लोगों से फोन कॉल के द्वारा ही काफी जन सहयोग मिल रहा है और लगातार मिल रहे इस जन सहयोग से उम्मीद है कि लंबे समय तक चलेगा. इस दौरान श्री श्याम गो सेवा से नथु अग्रवाल दौरान, जितेंद्रकुमार सोनी,शिवकुमार, देवीलाल सिहाग, प्रदीप पूनिया, मांगीलाल बिश्नोई ,अनिल बिश्नोई, दिलीप वार्ड पंच प्रतिनिधि संजीव गुप्ता, सुभाष वर्मा ,डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉ राजेंद्र गढ़वाल, पशुधन सहायक अशोक जाखड़ ,राधेश्याम मीणा और अन्य साथी गण मौजूद रहे. 

Reporter- Kuldeep Goyal

श्रीगंगानगर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव

Aaj Ka Rashifal: गुरुवार के दिन मीन को करना होगा परेशानियों का सामना, मिथुन के अटके काम होंगे पूरे

Trending news