टोंक जिले के मालपुरा-टोडारायसिंह से तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाकर विधायक से कैबिनेट मंत्री बने कन्हैयालाल चौधरी आज पहली बार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. जहां भाजपाइयों के साथ स्थानीय लोगों ने पलक पांवड़े बिछा कर जोरदार स्वागत किया.
Trending Photos
Tonk Kanhaiyalal Chaudhary: टोंक जिले के मालपुरा-टोडारायसिंह से तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाकर विधायक से कैबिनेट मंत्री बने कन्हैयालाल चौधरी आज पहली बार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. जहां भाजपाइयों के साथ स्थानीय लोगों ने पलक पांवड़े बिछा कर जोरदार स्वागत किया. जयसिंहपुरा मोड पर नगर पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी,मनीष सोनी, भाजपा नेता एडवोकेट राजकुमार जैन,त्रिलोकचंद जैन के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया. इसके बाद कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने ऐतिहासिक जयसिंहपुरा बालाजी धाम के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध कल्याण धणी के भी दर्शन किए.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने अपनी शपथ दोहराते हुए कहा कि जब तक ईआरसीपी योजना का काम शुरू नहीं होगा. मालपुरा-टोडारायसिंह के एक एक बांध में पानी नहीं आता तब तक साफा नहीं बांधूंगा. वहीं पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान का बंटाधार कर दिया. विकास के कार्यों को पूरी तरह से ठप कर दिया. अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व मे प्रदेश के विकास कार्य गति पकडेंगे. .जल्द ही पेयजल की समस्याओं का भी समाधान होगा.
ये भी पढ़ें-
खेरवाड़ा कस्बे में अयोध्या ले जाई जा रही 108 फीट लंबी अगरबत्ती का हुआ भव्य स्वागत