Mahashivratri 2024 के चमत्कारी उपाय, जो बना सकते हैं भाग्यशाली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2145012

Mahashivratri 2024 के चमत्कारी उपाय, जो बना सकते हैं भाग्यशाली

Mahashivratri 2024 : 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि है. ऐसे में शिवभक्त बाबा भोलेनाथ की मनाने की पूरी कोशिश करते हैं. मान्यता है की महाशिवरात्रि पर पूरी श्रद्धा के साथ की गयी पूजा और आराधना हर दुख से छुटकारा दिलाती है और परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है. 

Mahashivratri 2024

Mahashivratri 2024 : 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि है. ऐसे में शिवभक्त बाबा भोलेनाथ की मनाने की पूरी कोशिश करते हैं. मान्यता है की महाशिवरात्रि पर पूरी श्रद्धा के साथ की गयी पूजा और आराधना हर दुख से छुटकारा दिलाती है और परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है. 

अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो आप महाशिवरात्रि के दिन  शमी पेड़ की जड़ भोलेनाथ पर चढ़ाएं. इसके बाद उस जड़ को अपनी तिजोरी में रख लें. शमी के पेड़ शिव जी को बहुत प्रिय है. ऐसा करने आप की जिंदगी में चल रहा धन संकट खत्म होता है.

अगर कार्यक्षेत्र में आप बार-बार असफल हो रहे हैं तो महाशिवरात्रि के दिन से शुरु करके हर सोमवार को लगातार 21 दिन तक बिल्व पत्र भोलेनाथ पर चढ़ाएं. ऐसा माना जाता है ऐसा करने सभी समस्याएं भोलेनाथ दूर कर देते हैं.

अगर आपके जीवन में कष्टों का अंबार है तो फिर इससे राहत के लिए महाशिवरात्रि के दिन में शिवलिंग पर दही चढ़ाएं. भोलेनाथ को दही बहुत पसंद है. ऐसा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते है.

अगर किसी कन्या की शादी में देरी हो रही हो या किसी अड़चन का सामना करना पड़ रहा हो, तो महाशिवरात्रि के दिन ये टोटका कारगर हैं. महाशिवरात्रि के दिन से लेकर 16 सोमवार तक केसर वाला दूध शिवलिंग पर चढ़ाएं, चट मंगनी पट ब्याह होगा.

अगर बनते-बनते बिगड़ काम बिगड़ रहे हों तो महाशिवरात्रि के दिन बैल को हरा चारा खिलाएं. बैल यानि की नंदी शिव जी का वाहन हैं जो आपके संदेश को प्रभु तक पहुंचा सकता है. ऐसे में आपके बिगड़े काम खुद ही बनने लगेंगे.

अगर कम इनकम से परेशान है तो महाशिवरात्रि के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं.  महाशिवरात्रि से शुरु कर ये काम हर सोमवार और शनिवार को एक महीने तक करें. ऐसा करने पर भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. 

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

 

 

Trending news