प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने जिले में विगत सप्ताह हुई अतिवृष्टि से उपजे हालात की समीक्षा की. उन्होंने जिले में जन हानि, पशु हानि एवं कच्चे घरों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी ली.
Trending Photos
Niwai: अल्पसंख्यक मामलात एवं जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने सोमवार को उपखण्ड निवाई के पंचायत समिति सभागार में जिले के विभिन्न विभागों की बैठक लेकर लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा की. जिले में लम्पी स्किन डिजीज की स्थिति एवं पशुओं के टीकाकरण को लेकर प्रगति जानी. उन्होंने लम्पी स्किन डिजीज से बचाव व रोकथाम को लेकर ग्रामीणों को निरंतर जागरूक करते रहने के निर्देश दिए.
प्रभारी मंत्री ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को मालपुरा व टोडारायसिंह क्षेत्र में टीमें बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि टीमें उसी क्षेत्र में एक-दो दिन रुक कर वॉलिटियर तैयार करें, जो आसपास के पशुपालकों को इस बीमारी को लेकर जागरूक कर सके. डिजीज के उपचार को लेकर दवाइयों की उपलब्धता की सुनिश्चितता रखी जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएं. प्रभारी मंत्री ने पशुपालन विभाग के उपनिदेशक ए.के.पांडे को बीमारी की रोकथाम को लेकर कार्य योजना बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से ही बदमाश लूट ले गए 24 किलो सोना, मचा हड़कंप
प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने जिले में विगत सप्ताह हुई अतिवृष्टि से उपजे हालात की समीक्षा की. उन्होंने जिले में जन हानि, पशु हानि एवं कच्चे घरों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी ली. साथ ही जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को अतिवृष्टि के दौरान जान गवाने वालों को समय पर मुआवजा दिलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई समय पर पूरी करने के निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने जिला कलेक्टर, कृषि विभाग के अधिकारियों से फसल खराबे की जानकारी ली. अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का सही आंकलन कर उचित मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही की जाए. किसानों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करें.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसी प्रकारनिवाई- टोंक जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने सोमवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों से महारैली को लेकर विस्तार से चर्चा की. बैठक में उन्होंने 4 सिंतबर को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की महारैली के बारे बताया. प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश में तेजी से बढ़ रही मंहगाई के विरोध में आयोजित महारैली में निवाई और पीपलू ब्लॉक से अधिक अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे. और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने कहा कि देश की जनता को मंहगाई से बचाने के लिए कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों पर महारैली का आयोजन किया जा रहा है. महारैली के माध्यम से केन्द्र सरकार की हठधर्मिता और हिटलर शाही को कांग्रेस रोकने का पूरा प्रयास करेंगी. शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराणा ने रैली को लेकर साधनों की व्यवस्था के बारे जानकारी दी. बैठक में जिलाध्यक्ष लक्षमण गाता, जिला सचिव प्रदीप पारीक, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, पार्षद पारस पहाडी, हंसराज गाता, सीताराम कटारा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter- Purshottam Joshi