टोंक: जलझूलनी एकादशी पर निकाला देव विमानों का जुलूस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1339903

टोंक: जलझूलनी एकादशी पर निकाला देव विमानों का जुलूस

टोंक के पीपलू में  डोलयात्रा जुलूस का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं द्वारा देव विमानों में विराजमान भगवान के दर्शन कर श्रीफल, फल आदि चढ़ाकर आरती उतारी गई. 

जलझूलनी एकादशी पर डोल यात्रा महोत्सव

Tonk: जिले के पीपलू में दो वर्ष बाद जलझूलनी एकादशी पर डोल यात्रा महोत्सव मनाया गया. महोत्सव को लेकर पर लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया. इस अवसर पर शाम 4 बजे विशेष पूजा अर्चना के बाद अखंड सनातन हिंदू समाज के तत्वावधान में डोल यात्रा का भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें सभी संप्रदाय के लोग शामिल रहें. जूलूस में चारभुजानाथ, सीतारामजी विजयवर्गीय, रणछोडऩाथ, सीताराम जी ठेग्या, राधे गोविंद,  शेषाअवतार, गोपाल, मुरली मनोहर, लालजी महाराज, बिहारीनाथ महाराज, विश्वकर्मा मंदिर आदि मंदिरों के डोले शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट के जन्मदिन पर जयपुर में हुआ बड़ा जलसा, समर्थकों ने दिखाई ताकत

जुलूस में श्रद्धालु संकीर्तन करते हुए चले, वहीं महिला-पुरुष, बाल-गोपाल में डोले के नीचे से होकर निकलने की होड़ मची रही. डोलयात्रा जुलूस का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं द्वारा देव विमानों में विराजमान भगवान के दर्शन कर श्रीफल, फल आदि चढ़ाकर आरती उतारी गई. शोभायात्रा जुलूस गाजे-बाजे से सीताराम जी महाराज मंदिर से रणछोडराय मंदिर चारभुजा जी मंदिर सदर बाजार शिवालय मार्ग होता हुआ तालाब किनारे जलविहार के लिए पहुंचा, जहां सभी देव विमानों की आरती की गई. इसके बाद सभी देव विमान अपने मंदिरों के लिए बैंड बाजों के साथ रवाना हुए. इसी तरह पीपलू के बगड़ी, संदेड़ा, बनवाड़ा, झिराना, नानेर सहित कई गांव में जलझूलनी ग्यारस डोल यात्रा जुलूस के आयोजन श्रद्धा समारोह पूर्वक संपन्न हुए. इस मौके काफी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहें.

Reporter - Purshottam Joshi

टोंक की खबरों के लिए क्लिक करें

 

अन्य खबरें

Sachin Pilot Birthday: प्यार, बगावत और शादी के बाद सचिन पायलट के सियासी सफर की तस्वीरें

IAS अतहर आमिर ने मंगेतर महरीन काजी संग यूं किया बर्थडे सलिब्रेशन, डिम लाइट में भी चांद की तरह चमका कपल

 

 

Trending news