पुलिस महानिरीक्षक ने मालपुरा में पंचायत समिति सभागार में सीएलजी सदस्य की ली मीटिंग, दिए ये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1536624

पुलिस महानिरीक्षक ने मालपुरा में पंचायत समिति सभागार में सीएलजी सदस्य की ली मीटिंग, दिए ये निर्देश

पुलिस महानिरीक्षक ने मालपुरा में पंचायत समिति सभागार में सीएलजी सदस्य की मीटिंग ली. इस  दौरान उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

 

पुलिस महानिरीक्षक ने मालपुरा में पंचायत समिति सभागार में सीएलजी सदस्य की ली मीटिंग, दिए ये निर्देश

Malpura: पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज रूपिंदर सिंह ने आज मालपुरा में पंचायत समिति सभागार में सीएलजी सदस्य, एकता मंच के सदस्य व महिला सखी समूह के साथ मीटिंग लेकर लोगों को बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूक रहने व अपने बालकों में संस्कार डालने का आह्वान किया. 

मीटिंग के शुभारंभ में सदस्यों ने अपना परिचय देते हुए मालपुरा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का समाधान करने की मांग की. रामबाबू व्यास ने पुलिस विभाग में रिक्त पदों के चलते आने वाली कमी, शेरसिंह राजावत ने ट्रैफिक व्यवस्था को सही करवाने, डॉक्टर अंकित जैन ने बम्ब तालाब में सिवरेज लाईन खुली हुई होने से गन्दगी फैलने व तालाब का सौन्दर्यीकरण करने, त्रिलोक चंद जैन ने छत्रेश्वर महादेव मंदिर के पास महिलाओं की क्लिपिंग बनाने की शिकायत के बाद आरएसी का जवान तैनातगी सहित दशहरे का जुलूस नहीं निकलने व महिलाओं ने मोबाइल से ऑनलाइन बैंक में होने वाली ठगी की समस्या से अवगत करवाया.

सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह ने कहा कि समस्या व समाधान दोनों हमारे पास है. छोटी-छोटी समस्याओं को हम अपने स्तर पर निस्तारण करते हुए उनका समाधान कर सकते हैं. छोटी सी चिंगारी बड़ा आग का रूप ले लेती है. उन्होंने कहा कि अपने बालकों में अच्छे संस्कार डालें जिससे वह वर्तमान में बढ़ रही ऑनलाइन ठगी तथा साइबर क्राइम से बच सके. 

पुलिस महा निरीक्षक रूपिंदर सिंह ने मोबाइल के दुष्परिणाम व गुण के बारे में बताते हुए बताया कि मोबाइल से वर्तमान में कहीं प्रकार की समस्या भी बढ़ गई है तो कई समस्याओं का समाधान भी हुआ है. उन्होंने कहा कि मोबाइल से हमारी संस्कृति में बदलाव हुआ है. कई प्रकार की वस्तुएं मोबाइल के चलते हमारे से दूर होती जा रही है. मोबाइल के आने से घड़ी, कैलेंडर, टेप रिकॉर्डर, चिट्ठियां सहित कई अन्य संसाधन हमारे हाथ से धीरे-धीरे लुप्त हो रहे हैं. 

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे स्पीक अप अभियान में संपूर्ण प्रदेश में टोंक जिला अव्वल नंबर पर है उसके बाद नागौर जिला है. जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि मालपुरा में व्याप्त समस्याओं का समाधान लोगों के आपसी विचारों के आधार पर किया जा रहा है दशहरे का जुलूस नहीं निकलना, कावड़ यात्रा नहीं निकलना सहित इनके आपसी मुद्दे हैं एकता मंच, सीएलजी के सदस्यों की मौजूदगी में मालपुरा में जुलूस के लिए नवीन मार्ग का निर्माण करवाया गया है. लेकिन नवीन मार्ग से जुलूस नहीं निकलने से जुलूस नहीं निकल पा रहे हैं. मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, वृत्त अधिकारी सुशील मान, उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, पालिकाध्यक्ष आशा नामा, थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी सहित मालपुरा वृत क्षेत्र के सभी थानों के प्रभारी, सीएलजी, एकता मंच, महिला सखी सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें

 मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, राजस्थान से इन चेहरों को किया जाएगा शामिल ! चुनावों पर नजर 

विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने लोगों की सुनी समस्या, अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने सच कहा तो लग गई बीजेपी नेता को मिर्ची!गरमागरम बहस के बाद कलेक्टर बोले- कानून का राज चलेगा, मनमर्जी का नहीं

Trending news