टोंक: मालपुरा के पुरानी तहसील क्षेत्र में दो गुटों में पथराव का मामला,पूर्व मंत्री नाथू सिंह गुर्जर पहुंचे घटनास्थल
Advertisement

टोंक: मालपुरा के पुरानी तहसील क्षेत्र में दो गुटों में पथराव का मामला,पूर्व मंत्री नाथू सिंह गुर्जर पहुंचे घटनास्थल

टोंक न्यूज: मालपुरा के पुरानी तहसील क्षेत्र में दो गुटों में पथराव की घटना मामले में पूर्व मंत्री नाथू सिंह गुर्जर घटनास्थल पहुंचे. साथ ही पीड़ित परिवारों से पथराव के घटना की जानकारी ली.

 

टोंक: मालपुरा के पुरानी तहसील क्षेत्र में दो गुटों में पथराव का मामला,पूर्व मंत्री नाथू सिंह गुर्जर पहुंचे घटनास्थल

Malpura, Tonk: मालपुरा के पुरानी तहसील क्षेत्र में 23 अप्रैल रविवार को दो गुटों में हुई पथराव की घटना के बाद घटना की जानकारी लेने के लिए पूर्व मंत्री व भाजपा नेता नाथू सिंह गुर्जर मालपुरा पहुंचे. नाथू सिंह गुर्जर ने पुरानी तहसील क्षेत्र में घटनास्थल पर पहुंचकर पथराव में घायल हुए पीड़ित परिवारों के घरों में जाकर घायलों से मुलाकात की. 

नाथू सिंह गुर्जर गंभीर रूप से घायल के घर पहुंचे तथा उससे घटना की पूरी जानकारी ली. पीड़ितों ने बताया की समुदाय विशेष के लोगों की ओर से जमकर पथराव किया गया. लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घरों में पत्थर फेंके गए हैं. घरों के नल कनेक्शन तोड़ दिए गए. पानी की टंकियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. 

उन्होंने अस्थाई पुलिस चौकी लगवाने तथा सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की. जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके. इस दौरान एडवोकेट रवि कुमार जैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाष गालव, पूर्व डीआर नंदकिशोर सैनी सहित भाजपा कार्यकर्ता व गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे.

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री नाथू सिंह गुर्जर ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. समाज कंटको को ऊपर से प्रोटक्शन मिलता है विशेष समुदाय के सभी लोग गलत नहीं है. कुछ समाजकंटकों के गलत व्यवहार के चलते यह स्थिति पैदा हुई है. समाजकंटकों पर सरकार की ओर से कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए.पीड़ितों ने बताया की समुदाय विशेष के लोगों की ओर से जमकर पथराव किया गया. लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घरों में पत्थर फेंके गए हैं.

यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत की पहल! सूडान से लौट रहे सभी राजस्थानियों को दिल्ली एयरपोर्ट से उसने घर तक अपने खर्च से पहुंचाएगी राज्य सरकार

यह भी पढ़ेंः YouTube पर वीडियो लाइक करने के मिलते हैं पैसे? जाने पूरी सच्चाई

Trending news