टोंकः निवाई नगरपालिका में एक सप्ताह में 15 सौ पट्टे जारी करने का लक्ष्य
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1203796

टोंकः निवाई नगरपालिका में एक सप्ताह में 15 सौ पट्टे जारी करने का लक्ष्य

टोंक की निवाई नगरपालिका इन दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रशासन शहरों के संग अभियान में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी के नेतृत्व में इन दिनों शहर के पार्षदों को घर-घर जाकर पट्टा दिया जा रहा है. 

 

प्रशासन शहरों के संग अभियान जारी.

टोंकः  जिले की निवाई नगरपालिका इन दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रशासन शहरों के संग अभियान में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी के नेतृत्व में इन दिनों शहर के पार्षदों को घर-घर जाकर पट्टा दिया जा रहा है. प्रशासन शहरों के संग अभियान की जिस मंशा के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी शुरुआत की. इसके बाद अब फॉलोअप कैंप के माध्यम से अटके हुए शहरवासियों के कार्यों को निपटाया जा रहा है. यह तस्वीरें टोंक जिले के निवाई नगरपालिका की है. जहां पर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी शहरवासियों के पट्टों की फाइलों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. मौके पर ही आवेदकों को पट्टे भी वितरित किए जा रहे हैं.

 इतना ही नहीं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी भी पालिका अध्यक्ष के इन प्रयासों में पूरी भागीदारी निभा रही हैं. कोशिश की जा रही है की  शहर में एक भी परिवार ऐसा ना बचे जिसके घर का पट्टा बाकी रह जाए. पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी की माने तो अब तक निवाई नगरपालिका में करीब 2000 परिवारों को विभिन्न कैटेगरी के माध्यम से आवासीय पट्टे जारी किए जा चुके हैं. आने वाले 1 सप्ताह में करीब 1500 पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.

दिलीप ईसरानी के द्वारा अपने आवासों के पट्टे हासिल करने के बाद फरियादियों के चेहरे पर रोनक झलक रही है हर किसी के चेहरे पर खुशियां देखी जा रही है परिवादियों की माने तो वह अपने घर का पट्टा लेने के लिए पिछले कई सालों से नगर पालिका के चक्कर काट रहे थे.

यह भी पढ़ें- जल गईं रोटियांः आग लगने से आबादी क्षेत्र में मची अफरा-तफरी, ट्रैक्टर जला.. मवेशी झुलसे

कई आवेदक तो ऐसे हैं जो 30 साल के ज्यादा अंतराल से अपने मकान के पट्टे पाने को तरस रहे थे जिसके चलते ना तो उन्हें बैंक कोई आवासीय ऋण दे रहे थे ना कोई साहूकार अब शहर के वासी अपने मकान का पट्टा पाकर खुश है. इतना ही नहीं नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी शहर के विकास कार्यों को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे शहर की रोड लाइटों से लेकर शहर की सड़कों तक हर और विकास कार्यों की तस्वीर झलक रही है लंबे सालों से परेशान शहर वासियों को मूलभूत समस्याओं से निजात मिल रही है.

Report- Purshottam Joshi

Trending news