टोंकः पैर फिसलने से तीन बच्चे गिरे एनीकट पर, गहरे पानी में डूबने से दो की मौत, मशक्कत के बाद मिला शव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270979

टोंकः पैर फिसलने से तीन बच्चे गिरे एनीकट पर, गहरे पानी में डूबने से दो की मौत, मशक्कत के बाद मिला शव

 टोंक में वनस्थली मोड़ स्थित चौहान इन किलों के पास बने हुए एनीकट पर पैर फिसलने से तीन बच्चे एनीकट में जा गीरे हैं. जिसमें से 2 बच्चे गहरे पानी में जाने से दर्दनाक मौत हो गई. 

पैर फिसलने से तीन बच्चे गिरे एनीकट पर, दो की हुई मौत.

निवाई- पीपलू: टोंक में वनस्थली मोड़ स्थित चौहान इन किलों के पास बने हुए एनीकट पर पैर फिसलने से तीन बच्चे एनीकट में जा गीरे हैं. जिसमें से 2 बच्चे गहरे पानी में जाने से दर्दनाक मौत हो गई. एक बच्चे को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के जवानों ने तुरंत बचा लिया. जिसका उपचार निवाई सामुदायिक चिकित्सालय में चल रहा है.

घटनास्थल पर तुरंत डीवाईएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा ,निवाई तहसीलदार प्रांजल कवर थाना अधिकारी अजीत कुमार मौके पर पहुंचे. पहले पानी से निवाई थाने के पुलिस के जवान धर्मराज शोराम, सोमवीर, राजेश, पराग चौधरी ,अभिषेक तुरंत पानी में कूद गए लेकिन जब तक बच्चे गहरे पानी में जा चुके थे, 

काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को पुलिस के जवानों ने पानी से बाहर निकाला. शव कब्जे में लेकर निवाई राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिए गए. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है. शहर में खबर आग की तरह दौड़ गई.

अस्पताल परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. मृतक अमन पुत्र जफर खान उम्र 14 वर्ष, पृथ्वीराज सिंह पुत्र हनुमान सिंह हनुमान सिंह उम्र 14 वर्ष है. घायल बच्चा विकास पुत्र प्रदीप सिंह उम्र 15 वर्ष का उपचार निवाई सिऐचसी में चल रहा है.

Reporter- Purshottam Joshi

ये भी पढ़ें- Bharatpur : अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले संत विजयदास का निधन, 80 फीसदी तक जल चुका था शरीर

अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news