Vallbhanagar Corona Cases Update : भींडर ब्लॉक में 35 और कानोड़ में सबसे ज्यादा 14 कोरोना पॉजिटिव मिले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1076963

Vallbhanagar Corona Cases Update : भींडर ब्लॉक में 35 और कानोड़ में सबसे ज्यादा 14 कोरोना पॉजिटिव मिले

 उदयपुर के वल्लभनगर के भिंडर ब्लॉक में शुक्रवार को 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

उदयपुर के भिंडर और कानोड़ में कोरोना के नए मामले आए सामने

Vallbhanagar Corona Cases Update : उदयपुर के वल्लभनगर के भिंडर ब्लॉक में शुक्रवार को 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. चिकित्सा विभाग की जारी सूची के मुताबिक भिंडर ब्लॉक में सबसे ज्यादा 14 कोरोना पॉजिटिव कानोड़ कस्बे में मिले हैं. इसके अलावा ब्लॉक के भिंडर शहर समेत कई गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यहां भी पढ़ें : नगर परिषद का चला पीला पंजा, मंडावर रोड से अवैध कब्जे हटे

कानोड़ में 14 कोरोना पॉजिटिव
कानोड़ कस्बे में वार्ड 2 निवासी 24 वर्षीय युवक, कानोड़ हॉस्पिटल निवासी 60 वर्षीय पुरूष, 53 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय युवती, 50 वर्षीय पुरूष, कानोड़ सब जेल निवासी 37 वर्षीय पुरूष, वार्ड 3 निवासी 31 वर्षीय पुरूष, चकतिया बावजी निवासी 28 वर्षीय युवती, वार्ड 12 निवासी 30 वर्षीय महिला, वार्ड 19 निवासी 72 वर्षीय वृद्ध, ब्रह्मपुरी निवासी 56 वर्षीय पुरूष, वार्ड 8 निवासी 51 वर्षीय पुरूष, वार्ड 2 निवासी 27 वर्षीय युवती और वार्ड 1 बस स्टैण्ड निवासी 82 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

भिंडर ब्लॉक के गांवों में 15 कोरोना पॉजिटिव
भिंडर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें अचलाना सांरगपुरा कानोड़ निवासी 49 वर्षीय महिला, डोरकुंआ निवासी 24 वर्षीय पुरूष, तेलनखेड़ी गांव निवासी 7 वर्षीय बालक, 60 वर्षीय महिला, विजयपुरा निवासी 25 वर्षीय युवती, वल्लभनगर सेटेलाइट हॉस्पिटल 52 वर्षीय पुरूष, वल्लभनगर निवासी 28 वर्षीय युवक, खेरोदा हॉस्पिटल 29 वर्षीय युवक, खेरोदा निवासी 28 वर्षीय युवक, अमरपुरा खालसा निवासी 23 वर्षीय युवक, दरोली निवासी 50 वर्षीय महिला, 70 वर्षीय वृद्ध, रूण्डेड़ा निवासी 22 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय युवती और महाराज की खेड़ी निवासी 52 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव शामिल है.

यहां भी पढ़ें : फर्जी शादी कराने वाले गैंग के सदस्य गिरफ्तार, लुटेरी दुल्हन की तलाश जारी

भिंडर शहर में 6 कोरोना पॉजिटिव
भिंडर नगर पालिका क्षेत्र में चांदपोल निवासी 53 वर्षीय महिला, वार्ड 17 निवासी 36 वर्षीय पुरूष, कालिका माता मन्दिर के पास निवासी 55 वर्षीय महिला, 61 वर्षीय पुरूष, साठड़िया बाजार निवासी 26 वर्षीय युवती और उदयपुर के केशवनगर निवासी 6 वर्षीय बालिका कोरोना पॉजिटिव मिली है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश खराड़ी ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों से अपील की है कि वह प्रिकोशन डोज लगवाकर अपनी सेहत का ख्याल रखें. और सभी आम लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें.

Report- Avinash Jagnawat

Trending news