उदयपुर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका का सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए पाकिस्तान की जीत पर अपनी खुशी जाहिर करने का मामला सामने आया है.
Trending Photos
Udaipur: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur News) में एक निजी स्कूल की शिक्षिका का सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए पाकिस्तान की जीत पर अपनी खुशी जाहिर करने का मामला सामने आया है. इसी के चलते नीरजा मोदी प्राइवेट स्कूल ने शिक्षिका के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे बर्खास्त कर दिया. साथ ही इस मामले में सामाजिक और राजनीतिक संगठन शिक्षिका के विरोध में उतर गए हैं.
यह भी पढ़ेंः बाल विवाह की शिकार नाबालिग हुई गर्भवती, मां-बाप बालिका की कस्टडी के लिए खा रहे धक्के
24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) मुकाबले में पाकिस्तान (India-Pakistan Match) की जीत के बाद शिक्षिका नफीसा अटारी ने अपने वॉट्सऐप (Whatsapp) पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा था कि हम जीत गए. वहीं, यह वॉट्सऐप स्टेटस (Whatsapp Status) जब उनके सम्पर्क के एक अभिभावक ने देखा तो वह भड़क गए और उन्होंने मैसेज किया कि क्या वो पाकिस्तान का समर्थन करती हैं तो शिक्षिका ने हां कह दिया.
वहीं, इस पर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को फोन करके भला-बुरा कहा और इसे देशद्रोही हरकत कहकर भड़के. इसी क्रम में स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका नफीसा अटारी (Nafisa Attari) को निष्कासित कर दिया. इधर, इस मामले में मंगलवार को एबीवीपी ( ABVP) कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और स्कूल पर तिरंगा लहराया दिया.साथ हीं, दो सामाजिक संगठनों की ओर से थाने में शिक्षिका नफीसा अटारी के खिलाफ परिवाद भी दिया गया.
यह भी पढ़ेंः रोमांटिक अंदाज में सिंगर Neha Kakkar ने उदयपुर में मनाई शादी की पहली सालगिरह, फोटोज Viral
इस मामले में नफीसा अटारी ने एक वीडियो (Viral Video) जारी किया और माफी मांगते हुए कहा कि हम मैच देख रहे थे. हमने घर में ही दो टीम बांट ली थी. हम अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे. इसका यह मतलब नहीं था कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हूं.
उन्होंने कहा कि किसी ने मुझे मैसेज किया कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे हो तो मैंने हंसी-मजाक के मूड में हां कह दिया. इसका मतलब यह नहीं हैं कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट करती हूं. मैं भारतीय हूं और भारत से प्यार करती हूं. मैंने खुद एहसास किया कि यह गलत हो गया है तो मैंने स्टेटस डिलीट कर दिया.