उपचार के लिए श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
Chittorgarh: सदर थाना क्षेत्र के भीलवाड़ा उदयपुर मार्ग (Bhilwara Udaipur Road) पर रिठौला चैराहे के समीप जयपुर से उदयपुर की ओर पटवारी परीक्षा (Patwari Exam) देने जा रहे परीक्षार्थियों की कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. जिससे दों परीक्षार्थियों सहित कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय (Shri Sanwaliya Ji Government Hospital) में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें- Pratapgarh में शत-प्रतिशत टीकाकरण, प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने का मिला गौरव
जानकारी के अनुसार जयपुर (Jaipur News) में कोचिंग करने वाले लोकेश पिता गोपीचंद निवासी सौख मथुरा उत्तर प्रदेश और विष्णु दिल्ली पिता भगवान लाल तेली निवासी फतहनगर पटवारी की परीक्षा देने टैक्सी कार लेकर उदयपुर के फतहनगर जा रहे थे. इसी दौरान रिठौला चैराहे (Rithola chaurahe) के समीप कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. जिससे कार चालक सहित तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- RSMSSB Patwari Exam 2021: परीक्षा के पहले दिन अधिकांश महिलाओं ने दिया एग्जाम
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों घायलों को सांवलियाजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां से टैक्सी चालक को गम्भीरावस्था में उदयपुर रेफर किया गया. वहीं, दोनों परीक्षार्थी सांवलियाजी चिकित्सालय में उपचाररत है.
Report- DEEPAK VYAS