घर में कलह के बीच बाप को आया गुस्सा, बेटे की कर दी हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1015221

घर में कलह के बीच बाप को आया गुस्सा, बेटे की कर दी हत्या

बीती रात लक्ष्मण का बड़ा बेटा राकेश डामोर शराब के नशे में अपने छोटे भाई की पत्नी से झगड़ा कर रहा था. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur News) जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के डूंका गांव में एक पिता ने छोटे बेटे की पत्नी से झगड़ा कर रहे बड़े बेटे की हत्या (Murder) कर दी. पुलिस के अनुसार, डूंका निवासी लक्ष्मण डामोर के दो बेटे है. 

यह भी पढ़ेंः 7 दिन पहले जन्मी बेटी को देखने आ रहा था पिता, बाइक हादसे में चली गई जान

बीती रात लक्ष्मण का बड़ा बेटा राकेश डामोर शराब के नशे में अपने छोटे भाई की पत्नी से झगड़ा कर रहा था. इस दौरान छोटे भाई ने बीच-बचाव किया तो राकेश ने उसके साथ भी मारपीट की. वहीं, इस दौरान राकेश के पिता लक्ष्मण डामोर ने भी बीच-बचाव किया लेकिन राकेश काबू में नहीं आया जिस पर लक्ष्मण ने खांट के पाए से राकेश के सिर पर वार कर दिया.

यह भी पढ़ेंः पटवारी परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने का मामला, डेढ़ लाख रुपये में Exam देने की बात कबूली

इससे राकेश की मौत हो गई. सुबह सूचना मिलने पर पुलिस (Dungarpur Police) मौके पर पहुंची. साथ ही घटना की जानकारी लेते हुए शव को सीमलवाडा मोर्चरी में रखवाया और आरोपी पिता को हिरासत में लिया. इधर पुलिस ने सीमलवाडा मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया. वही हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Reporter- Akhilesh Sharma

Trending news