राजस्थान के इस गांव में पहली बार घर में लगा नल, नल का हुआ पूजन, पानी आया तो गाए मगंल गीत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1157363

राजस्थान के इस गांव में पहली बार घर में लगा नल, नल का हुआ पूजन, पानी आया तो गाए मगंल गीत

पानी की एक-एक बूंद को सहेज कर रखने वाले राजस्थान में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन वरदान से कम नहीं है.

राजस्थान के इस गांव में पहली बार घर में लगा नल, नल का हुआ पूजन, पानी आया तो गाए मगंल गीत

Mavali: राजस्थान में रेतीले टीलों पर पानी के मटके लिए गुजरती महिलाओं का दिखना यहां आप बात है. कई इलाकों में ये हालात कमोबेश पूरे साल भर रहते हैं. यहां लोग इसके आदी हो चुके हैं और दूर दराज से पानी लेकर आना दिनचर्चा का एक हिस्सा है.

पानी की एक-एक बूंद को सहेज कर रखने वाले राजस्थान में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन वरदान से कम नहीं है. मिशन के तहत उदयपुर के मावली ग्राम पंचायत के रख्यावल के विठोली में एक घर में जब नल लगा और नल से पानी आया तो नजारा देखने लायक था.

नल से पानी आने पर परिवार के लोगों ने ना सिर्फ भगवान का शुक्रिया अदा किया वही पीएम मोदी का भी आभार जताया. पानी देने वाले उस नल की भी पूजा अर्चना की गयी और महिलाओं ने भी मगंल गीत गाये.

इस अनूठे नजारे के दौरान बीजेपी देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिह चौहान समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. जिन्होनें केंद्र सरकार की योजनाओं की लोगों को जानकारी दी और बताया कि मोदी सरकार ने साल 2019 से अब तक महज 4 सालों में 5 करोड़ से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंचा कर वास्तविक रूप में ग्राम स्वराज्य की कल्पना को पूरा किया है. गया।

जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने सामाजिक संगठनों, भामाशाहों और एनजीओ को आवाहन करते हुए कहा कि वो भी अपने गांव के स्कूलों, आंगनबाड़ी, आश्रमों में वंचितों के घर के लिए एक नल के कनेक्शन के लिए दान करें, ताकि जनभागीदारी और जनसहभागिता से ये अभियान गति पकड़े सके. जिला अध्यक्ष चौहान ने पानी बचाने का संकल्प भी ग्रामवासियों को दिलवाया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष घासा रतन सिह नुरडा, डबोक मण्डल अध्यक्ष कुलदीप सिह साकरिया खेड़ी, सरपंच श्रीकांत सिह राव, भाजपा सोशल मीडिया सम्भाग प्रभारी यशवंत मंडावरा, भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष अशोक नागदा, नारायण रेबारी, श्रीकृष्ण पालीवाल समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासियों के साथ पार्टी कार्यकर्ता की मौजूद रहे.

Reporter- Avinash Jagnawat

ये भी पढ़ें: क्या फिर से बंद होने जा रहे हैं स्कूल, कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
ये भी पढ़ें: कल आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, एक सीध में 4 ग्रह करेंगे परेड, आप भी देख पाएंगे ये खगोलीय घटना

Trending news