Sukanya Samriddhi Yojana : हर रोज की दौड़-भाग वाली जिंदगी के बीच हम हमेशा छोटी-छोटी बचत के बारे में सोचते हैं ताकि हमारे बच्चों का भविष्य संवर सके. इसी कड़ी में केंद्र की मोदी सरकार की बेटियों के लिए एक छोटी बचत योजना है.
Trending Photos
Sukanya Samriddhi Yojana : हर रोज की दौड़-भाग वाली जिंदगी के बीच हम हमेशा छोटी-छोटी बचत के बारे में सोचते हैं ताकि हमारे बच्चों का भविष्य संवर सके. इसी कड़ी में केंद्र की मोदी सरकार की बेटियों के लिए एक छोटी बचत योजना है. जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है. बेटियों के लिए छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है. सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना आपको न सिर्फ शानदार रिटर्न कमाने का मौका देती है, बल्कि आप अपनी बेटी की हायर एजुकेशन, करियर और शादी के लिए निश्चिंत हो जाएंगे. 10 साल से कम उम्र की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोला जा सकता है.
योजना की विशेषाताएं
देश की सभी बेटियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा,
योजना के तहत हमारे सभी अभिभावक मात्र 250 रुपयो की प्रीमियम राशि से योजना मे आवेदन कर सकते है,
योजना के परिपक्व होने पर आपको एकमुश्त राशि की प्राप्ति होगी जिससे आप अपनी बेटी की धूमधाम से शादी कर सकते है या फिर यही पैसा आप उनके करियर मे निवेश कर सकते है,
इस योजना की मदद से हमारे बेटियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा और
अन्त में, हमारी सभी बेटियों का सामाजिक – आर्थिक विकास होगा आदि।
कैसे करें आवेदन
योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभिभावको को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से करें सम्पर्क
जहां से सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के आवेदन फॉर्म प्राप्त करें
एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें
मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें
सभी दस्तावेजों और आवेदन फॉर्म को उसी कार्यालय में, जमा कराएं
क्या मिलेगा लाभ
योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?
सुकन्या समृद्धि खाता मेच्योर होने पर, ये 5 लाख 9 हजार 212 रुपए, आपकी लड़की को मिल जाएंगे। क्योंकि खाताधारक लड़की की उम्र 18 साल उम्र पूरी होने पर, खाता उसी के नाम हो जाता है।
पोस्ट ऑफिस में ₹ 3000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस की RD में अभी 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है. इसमें अगर आप 100 रुपये रोज की बचत के हिसाब से हर महीने 3000 रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो पांच साल (60 महीने) में मैच्योरिटी के बाद आपको करीब 2.10 लाख रुपये (2,09,089 रुपये) मिलेंगे.
जरूरी दस्तावेज
माता या पिता का कोई एक पहचान पत्र,
कन्या का आधार कार्ड,
कन्या के नाम से खुला बैंक खाता पासबुक,
अभिभावक का आय प्रमाण पत्र,
अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र,
अभिभावक का जाति प्रमाण पत्र,
कन्या की पासपोर्ट साइज फोटो औऱ
चालू मोबाइल नंबर आदि
जाने और भी योजनाएं