Rajsamand: निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ, 430 रोगियों की ओपीडी जांच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1030163

Rajsamand: निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ, 430 रोगियों की ओपीडी जांच

 राजस्थान के राजसमंद जिले (Rajsamand News) के विधानसभा भीम उपखंड के बरार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रातः 10:00 बजे मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ हुआ.

फाइल फोटो

Rajsamand: राजस्थान के राजसमंद जिले (Rajsamand News) के विधानसभा भीम उपखंड के बरार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रातः 10:00 बजे मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर में सुरेश कुमार सैनी खंड कार्यक्रम प्रबंधक भीम ने बताया कि शिविर में फिजीशियन शिशु रोग विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ दंत रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ द्वारा सेवाएं दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त चिकित्सक नर्सिंग कर्मी पैरामेडिकल स्टाफ आशा सहयोगिनी स्वास्थ्य मित्र कोविड-19 स्वास्थ्य सहायक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 

चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों (Chiranjeevi health camps) के माध्यम से आमजन को विशेष रुप से विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है. एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों के डॉक्टर एक्सपर्ट विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और विभिन्न प्रकार की जांचे इस कैंप के माध्यम से की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Rajasthan में बदला मौसम, कई जिलों में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी

आज कुल 430 रोगियों की ओपीडी जांच की गई है. उसमें से हार्ड से रिलेटेड एवं ईसीजी की जांच की गई है. इसके अलावा मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टायफस, सीबीसी आदि एचआईवी यह जांच की गई है. कुल 14 महिलाओं की रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिनका आधार कार्ड बना हुआ था मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ रह रहे हैं.

Trending news