राहुल गांधी ने चिंतन शिविर में किए ये ऐलान, कहा- होगा पार्टी का कायाकल्प
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1185592

राहुल गांधी ने चिंतन शिविर में किए ये ऐलान, कहा- होगा पार्टी का कायाकल्प

उदयपुर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 3 दिवसीय का चिंतन शिविर में ऐलान किया गया कि पार्टी वन फैमिली-वन टिकट, संगठन में युवाओं को आरक्षण, देशभर में पदयात्रा निकालने जैसे कई अहम फैसले कड़ाई से लागू किए जाएंगे

राहुल गांधी ने चिंतन शिविर में किए ये ऐलान

Udaipur: उदयपुर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 3 दिवसीय का चिंतन शिविर में ऐलान किया गया कि पार्टी वन फैमिली-वन टिकट, संगठन में युवाओं को आरक्षण, देशभर में पदयात्रा निकालने जैसे कई अहम फैसले कड़ाई से लागू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसी से पार्टी का कायाकल्प होगा. रविवार को समापन अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि हम फिर जनता के बीच जाएंगे, उससे अपने रिश्ते मजबूत करेंगे और ये काम शॉर्टकट से नहीं होगा. ये पसीने से होगा यानी कड़ी मेहनत से। राहुल ने कहा कि वे डिप्रेशन में जाएं, क्योंकि लड़ाई लंबी है.

यह भी पढ़ें- Congress Chintan Shivir: नवसंकल्प शिविर में सोनिया गांधी ने की अशोक गहलोत की तारीफ, जानें क्या कहा

उन्होंने कहा कि शॉर्टकट से नहीं पसीना बहाना होगा, तभी वापस जनता से जुड़ेंगे. हम पैदा ही जनता से हुए हैं, यह हमारा डीएनए है, यह संगठन जनता से बना है. हम फिर जनता के बीच जाएंगे. अक्टूबर में पूरी कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी, यात्रा करेगी, जो जनता के साथ रिश्ता है, वह फिर से मजबूत करेंगे. यही एक रास्ता है, और कोई शॉर्टकट से नहीं होगा.

राहुल ने कहा कि यह लड़ाई रीजनल पार्टियां नहीं लड़ सकती. यह लड़ाई केवल कांग्रेस ही लड़ सकती है. रीजनल पार्टियां भाजपा को नहीं हरा सकती, क्योंकि उनके पास विचारधारा नहीं है, वे अलग-अलग है. मुझे कोई डर नहीं है. मैंने जिंदगी में एक रुपए किसी ने नहीं लिया, कोई भ्रष्टाचार नहीं किया. मैंने भारत माता से एक पैसा नहीं लिया है. मैं सच बोलने से नहीं डरता हूं.

राहुल गांधी ने कहा कि देश में आग लगने वाली है, मैंने आपको कोविड से पहले चेताया था, अब फिर कह रहा हूं. भाजपा के नेता देश के इंस्टीट्शन को तोड़ रहे हैं, ये जितना संस्थानों को खत्म करेंगे, उतनी ही आग लगेगी. यह हमारी जिम्मेदारी है कि देश में यह आग नहीं लगे. यह हमारे नेताओं-कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. यह काम केवल कांग्रेस कर सकती है. इस देश में ऐसा कोई धर्म, जाति, व्यक्ति नहीं है, जो यह कह दे कि उसने कांग्रेस के लिए दरवाजे बंद कर दिए हों. कांग्रेस सबकी पार्टी है.

यह भी पढ़ें- 'उदयपुर नव संकल्प ऐलान', राहुल ने कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों को लेकर कही ये बड़ी बात

राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार पैदा करने वाली रीढ़ की हड्डी को मोदी और भाजपा ने तोड़ दिया है. नोटबंदी और जीएसटी लागू करके इसका फायदा दो तीन उद्योगपतियों को देकर सरकार ने युवाओं के भविष्य को खत्म कर दिया. आने वाले समय में देश का युवा रोजगार नहीं पा सकेगा। महंगाई की वजह से रोजगार नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन वॉर के परिणाम से बेरोजगारी बढे़गी. 

Trending news