बेगूं थाना क्षेत्र के बाघ पुरा गांव में 19 अक्टूबर को एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बागपुरा निवासी 11 वर्षीय रोशन पुत्र लालूराम भील को बुलाकर शौच जाने का रास्ता पूछा और बाद में उसे कुछ देर उसका मोबाइल हाथ में रखने का लालच देकर अपने साथ ले गया.
Trending Photos
Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh News) जिले के बेगूं में राजस्थान (Rajasthan news) और मध्य प्रदेश की सरहद से लगे गांवों में बच्चों को चुरा कर कोटा जैसे शहरों में बेचे जाने की मानव तस्करी का मामला सामने आया है.
हाल ही में बेगूं क्षेत्र के बाघ पुरा गांव से एक 11 वर्षीय बच्चे को चुराकर ले जाने के प्रयास में ग्रामीणों द्वारा बच्चा चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर बेगूं पुलिस के सुपुर्द किया है. अब बेगू पुलिस (Chittorgarh Police) इस बारे में मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई हैं.
यह भी पढ़ेंः पति और चाचा ने युवती से की मारपीट, महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बेगूं थाना क्षेत्र के बाघ पुरा गांव में 19 अक्टूबर को एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बागपुरा निवासी 11 वर्षीय रोशन पुत्र लालूराम भील को बुलाकर शौच जाने का रास्ता पूछा और बाद में उसे कुछ देर उसका मोबाइल हाथ में रखने का लालच देकर अपने साथ ले गया. वहीं, कुछ दूर जाने के बाद उसे दबोच कर अगवा कर ले जाने लगा. इसी बीच बाघपुरा के ग्रामीणों को बच्चे के अपहरण की जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने सजग होकर आस-पास के जंगल में घेरा डाला.
ग्रामीणों की सजगता का फायदा यह हुआ कि बच्चा चोर अभियुक्त अगवा किए गए 11 वर्षीय रोशन को पास के ही कुलाटिया गांव में छोड़कर भागने की फिराक में था लेकिन आखिरकार वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों द्वारा घेरा डालकर पकड़े गए बच्चा चोर गिरोह के सदस्य बाणदा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) निवासी कैलाश चंद्र पुत्र कालू भील से जब पूछताछ करते हुए वीडियो बनाया. वहीं, अभियुक्त ने कोई 15 दिन पहले भी निकटवर्ती रतनगढ़ मध्य प्रदेश से एक बच्चा चुराने और इससे पूर्व भी बच्चों की चोरी कर कोटा में 8 लाख रुपये में किसी व्यक्ति को बेचना स्वीकार किया.
मानव तस्करी (Human Trafficking) से जुड़ी वारदात की स्वीकार्यता का यह वीडियो बेगूं और निकटवर्ती रतनगढ़ मध्य प्रदेश में वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर अपहृत किए गए बागपुरा निवासी 11 वर्षीय बालक रोशन के पिता लालू राम भील ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बेगूं पुलिस थाने पहुंचकर बच्चा चोर अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया. साथ हीं, उससे मानव तस्करी के मामले में पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः 3 युवकों ने उपचार के दौरान महिला कर्मचारी के साथ की मारपीट, अस्पताल में मचा हड़कंप
स्थानीय पुलिस पहले तो इस मामले को हल्के में ले रही थी लेकिन ग्रामीणों के दबाव और आला पुलिस अधिकारियों के दखल के बाद बेगूं पुलिस ने बुधवार रात्रि को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया. क्षेत्र के लोगों का मानना है कि स्थानीय पुलिस की पड़ताल में बच्चा चोर गिरोह द्वारा विगत लंबे समय से मानव तस्करी को अंजाम दिए जाने की वारदात का खुलासा हो सकता है.
Reporter- Deepak Vyas