3 युवकों ने उपचार के दौरान महिला कर्मचारी के साथ की मारपीट, अस्पताल में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1009739

3 युवकों ने उपचार के दौरान महिला कर्मचारी के साथ की मारपीट, अस्पताल में मचा हड़कंप

कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के आश्वासन के बाद नर्सिंग कर्मचारी काम पर लौटे और घटनाक्रम को लेकर सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है. 

श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय.

Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh News) जिला मुख्यालय के श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय (Shri Sanwaliya Ji Government Hospital) में उपचार के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला कर्मचारी के साथ 3 लोगों द्वारा मारपीट करने से माहौल गरमा गया. इसके बाद कर्मचारियों ने लगभग 1 घंटे तक कार्य का बहिष्कार किया. वहीं, कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के आश्वासन के बाद नर्सिंग कर्मचारी काम पर लौटे और घटनाक्रम को लेकर सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है. 

यह भी पढ़ेंः पति और चाचा ने युवती से की मारपीट, महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में एम ओ टी इकाई में दो युवक एक घायल युवक को उपचार के लिए लेकर शराब के नशे में अस्पताल पहुंचे. वहीं, घायल युवक का उपचार कर रही महिला नर्सिंग कर्मचारी कमलेश जाट के साथ उपचार में लापरवाही करने की बात कह कर हंगामा करने लगे. जब समझाइश की कोशिश की गई तो घायल युवक सहित दो अन्य युवकों ने ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारी कमलेश जाट के साथ मारपीट शुरू कर दी. 

इस पर अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर महिला को छुड़वाया. इस दौरान दो युवक मौके से भाग गए. वही एक को कर्मचारियों ने धर लिया और पुलिस (Chittorgarh Police) चौकी में ले गए, जहां उसने खुद को तेजाजी चौक निवासी युवराज सिंह बताया और दो अन्य साथियों नाम बताने में आनाकानी करने लगा, जिस पर उसे सदर थाने भेज दिया गया. 

इधर, महिला कर्मचारी के साथ मारपीट होने की जानकारी मिलने पर अस्पताल के कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और विभिन्न वार्डों में तैनात कर्मचारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कार्य का बहिष्कार कर दिया और आपातकालीन इकाई में जमा हो गए. इसकी सूचना मिलने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश वैष्णव पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा और थाना अधिकारी सदर थाना दर्शन सिंह मौके पर पहुंचे. वहीं, कर्मचारियों से समझाइश की और मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. घटनाक्रम को लेकर महिला कर्मचारी और अस्पताल प्रबंधन की ओर से सदर थाने में युवराज सिंह और उसके दो साथियों के विरुद्ध में रिपोर्ट पेश की गई है.

यह भी पढ़ेंः Chittorgarh: एक ही घर से उठी 4 बेटियों की अर्थियां, दर्दनाक चीखों से दहला पूरा गांव

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश वैष्णव (Dr Dinesh Vaishnav) ने कहा कि घटनाक्रम को लेकर पुलिस में रिपोर्ट पेश की गई है. वही उच्च अधिकारियों को भी घटनाक्रम से अवगत करवाया गया है और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो सके. घटनाक्रम के चलते लगभग 1 घंटे तक अस्पताल में उपचार बाधित रहा. 

Reporter- Deepak Vyas

Trending news