Top 10 Rajasthan News:राजस्थान में शांतिपूर्ण संपन्न हुई मतदान,शांतिपूर्ण संपन्न हुई मतदान..!! पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2210588

Top 10 Rajasthan News:राजस्थान में शांतिपूर्ण संपन्न हुई मतदान,शांतिपूर्ण संपन्न हुई मतदान..!! पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Top 10 Rajasthan News, 19 April 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव का रण पूरे जोरों पर है. पूरे प्रदेश में 12 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ. सरकार चुनने को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया. बीजेपी-कांग्रेस के कई दिग्गज भी मतदान करने बूथों पर पहुंचे.

Top 10 Rajasthan News

Top 10 Rajasthan News in hindi, 19 April 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान आज, 19 अप्रैल को समाप्त हुआ. आज राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई.आज राजस्थान के मतदाता 114 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला कर EVM में कैद किया. वहीं, युवाओं में मतदान का रुझान बढ़ाने के लिए सेल्फी कॉन्टेस्ट रखा गया. आज मतदान के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालना हुई और जिस सेल्फी पर सबसे ज्यादा लाइक आएंगे उन्हें नगद पुरस्कार दिया जाएगा.  राजस्थान में आज क्या कुछ हो रहा है, जानने के लिए पढ़िए प्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरें-

  1. राजस्थान की 12 संसदीय सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 41.51 फीसदी मतदान हुआ है. गंगानगर-50.14 फीसदी, बीकानेर 40.80 फीसदी, चूरू 46.40 फीसदी, झुंझुनूं 36.12 फीसदी, सीकर 39.25 फीसदी मतदान, जयपुर ग्रामीण-39.90, जयपुर शहर 49.48 फीसदी, अलवर 43.39 फीसदी, भरतपुर 37.28 फीसदी, करौली-धौलपुर 33.86 फीसदी, दौसा 38.36 फीसदी और नागौर-41.56 फीसदी वोटिंग हुई है. 

  2. नदबई के गांव अटारी में मतदान केंद्र 134 पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने मतदान किया. कतार में इंतजार कर सादगी के बीच मुख्यमंत्री के पिता ने मतदान किया. 

  3. चुनावी दृष्टिकोण से राजस्थान में आज का दिन ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है. 2.54 करोड़ मतदाता 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 12 संसदीय सीटों पर 114 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा. सुबह से ही राजस्थान के लोग बूथों पर वोट डालने पहुंच रहे हैं. तो कई जगहों पर EVM में खराबी की वजह से देर से मतदान की खबरें भी सामने आईं. कुछ जगहों पर पानी की डिमांड को लेकर तो कुछ जगहों पर बिजली पूर्ति को लेकर लोगों ने नाराजगी में मतदार बहिष्कार की भी बात कही. राजस्थान लोकसभा चुनाव की हर मिनट अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog-

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकतंत्र के महापर्व में वोटर्स में गजब उत्साह, पहले चरण का मतदान जारी, पढ़ें अपने बूथ की लेटेस्ट खबर

     

  4. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी पहुंचे बालोतरा, हेलिपैड पर विधायक अरुण चौधरी व हमीरसिंह भायल ने की अगुवाई, मुख्यमंत्री सैनी कर रहे बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में जनसभा, CM माली समाज भवन बालोतरा में कर रहे जनसभा

  5. सरकार में प्लानिंग संयुक्त सचिव सुशील कुल्हरी 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर मतदान करने पहुंचे. झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट से तिलोका का बास मतदान केंद्र तक हाफ मैराथन पूरी की. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर सुशील दौड़कर मतदान केंद्र पहुंचे. कुल्हरी आईआरएस अधिकारी हैं और अभी डेपुटेशन पर कार्यरत हैं. विधानसभा चुनाव में भी 21 किमी दौड़ लगाकर मतदान करने पहुंचे थे. कुल्हरी अब तक 2 दर्जन से ज्यादा मैराथन में शामिल हो चुके हैं. 

  6. युवाओं में मतदान का रुझान बढ़ाने के लिए जयपुर निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने सेल्फी कॉन्टेस्ट रखा है. वोट वाली सेल्फी पर सबसे ज्यादा लाइक वाले को 10 हजार नगद का पुरस्कार मिलेगा. द्वितीय को 5000 व तृतीय विजेता को 3000 पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे. बता दें कि मतदान वाली सेल्फी को फेसबुक व इंस्टाग्राम पर @deojaipur पर टैग करना होगा. लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करवाने के लिए निर्वाचन विभाग ने यह पहल की है. इस स्वीप एक्टिविटी के तहत युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.  ये भी पढ़ें-  Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर में Happy Hours में हुई शानदार वोटिंग ,44 लाख से ज्यादा मतदाता 28 प्रत्याशियों के भाग्य का कर रहे फैसला

  7. मतदाताओं के लिए राजस्थान निर्वाचन विभाग का नवाचार. मतदाता मोबाइल एप पर बूथ पर लाइन में खड़े लोगों की संख्या देख सकेंगे. बूथ की रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आईटी का प्रयोग किया जा रहा है. यह सुविधा 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की 34 विधानसभा क्षेत्रों में उपलब्ध है. एप से करीब 90 लाख से अधिक वोटर्स को लाभ मिलेगा. इसके अलावा मतदाताओं को बेस्ट सेल्फी अवार्ड, 11 लाख नए वोटर्स को सर्टिफिकेट मिलेगा और स्याही लगी उंगली दिखाने पर व्यावसायिक संगठन डिस्काउंट देंगे.

  8. लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान सुबह 6 बजे से शुरू हो गए है. आज राजस्थान के 12 लोकसभा क्षेत्र बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं , नागौर, जयपुर, करौली –धौलपुर, भरतपुर, जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, सीकर, अलवर और दौसा के लिए मतदाता वोट देंगे. 

  9. बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर आबकारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी किए हैं. आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री को निलंबित किया गया है. उक्त आदेश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत जारी किए गए हैं. 

  10. राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए 23 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में 75 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. CAPF की 175 कंपनियां, 18400 होमगार्ड्स और 1600 बॉर्डर होमगार्ड्स तैनात रहेंगे. 1800 फ्लाइंग टीम और 1800 स्टेटिक सर्विलांस टीम की मॉनिटरिंग रहेगी. 10 हजार सेंसिटिव बूथ पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे. 7500 वल्नरेबल बूथ पर CAPF की हाफ कंपनी तैनात रहेगी. स्टेट अभय कमांड सेंटर से प्रदेश के हर जिलों पर निगरानी रखी जाएगी. ADG लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: पहले चरण में आज इन 12 सीटों पर मतदान, वोटर करेंगे 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Trending news