Udaipur : Corona लैब में फर्जी जांच, चोरी हो रहे थे सैंपल लेने वाले वाइल्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan900892

Udaipur : Corona लैब में फर्जी जांच, चोरी हो रहे थे सैंपल लेने वाले वाइल्ड

उदयपुर की हाथीपोल पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Udaipur : राजस्थान के उदयपुर की हाथीपोल पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने महाराणा भूपाल चिकित्सालय की कोरोना लैब में फर्जी तरीके से कोरोना सैंपल की जांच ( Corona Test) करने वाले आरोपी लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया है. 

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार से मिल रही Covid-19 मदद में किस नंबर पर है Rajasthan, पढ़ें बड़ा खुलासा

दरअसल हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन ने हाथीपोल थाने में मामला दर्ज कराया था कि हॉस्पिटल की कोरोना लैब में गलत तरीके से कोरोना सैंपल की जांच हो रही है.

थानाधिकारी गोपाल चंदेल (Udaipur Police) ने बताया कि आरोपी लैब टेक्नीशियन मुकेश गमेती, फतह लाल गायरी और लक्ष्यराज सिंह पहले कोरोना जांच की सेम्पल लेने वाली वाइल्ड को चुराते और फिर हॉस्पिटल में जांच कराने आए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Corona Update: 24 घंटे में आए 14,289 नए केस, Jaipur बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

Trending news