उदयपुर: करंट की चपेट में आई बेटी को बचाने दौड़े माता-पिता, हादसे में पिता-पुत्री की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1663560

उदयपुर: करंट की चपेट में आई बेटी को बचाने दौड़े माता-पिता, हादसे में पिता-पुत्री की मौत

उदयपुर न्यूज: उदयपुर में करंट की चपेट में आने के बाद बेटी को बचाने माता-पिता दौड़े.  हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. ग्रामीणों ने तुरंत उन्हों हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं झाडोल विधायक बाबूलाल खराड़ी सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि भी मोर्चरी में जमा हुए.

उदयपुर: करंट की चपेट में आई बेटी को बचाने दौड़े माता-पिता, हादसे में पिता-पुत्री की मौत

Udaipur:  उदयपुर के कोटडा थाना क्षेत्र के सडा गांव में देर रात दिल को दहला देने वाला हादसा सामने आया. जहा करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करंट की चपेट में आने से मां गम्भीर रूप से झुलस गई. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात के इडर रेफर किया गया. जहां होस्पिटल में उपचार जारी है.

बताया जा रहा है कि सडा गांव में यह हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ. जहां गांव के मनातों का फला निवासी बाबूलाल और उसकी 16 वर्षीय पुत्री संगिता की करंट लगने से मौत हो गई.

दरअसल संगीता घर के फ्रिज से कुछ सामान निकलने के लिए गई थी. उसने जैसे ही फ्रिज खोला करंट ने उसे चपेट में ले लिया. संगीता को बचाने कब लिए उसके पिता बाबुलाल और माता वर्षा देवी दोनों दौड़े. दोनों को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. करंट लगने से बाबुलाल और संगीता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वर्षा गम्भीर रूप से घायल हो गई.

ग्रामीणों ने तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद वर्षा को गुजरात इडर उपचार के लिए ले रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी रामसिंह चुंडावत, एएसआई कालूलाल चव्हाण जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद शवों को कोटडा सीएचसी मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं झाडोल विधायक बाबूलाल खराड़ी सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि भी मोर्चरी में जमा हुए.

मामले में ग्रामीणों ने बिजली की विभाग की लापरवाही मानते हुए आक्रोष जाताया है. ग्रामीण और परिजन मुआवजे के साथ जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. अभी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. बाबुलाल पारगी पंचायत राज विभाग में एलडीसी के पद पर राजकीय सेवा में कार्यरत थे. फिलहाल बाबुलाल ग्राम पंचायत बेडाधर के ग्राम विकास अधिकारी पद की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे.

यह भी पढ़ेंः सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की बाईक पार्किंग में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ेंः RU पेपर लीक मामला- यूनिवर्सिटी ने बताया केवल एक वायरल मैसेज , मन लगाकर एग्जाम देने की छात्रों से की अपील

 

Trending news