केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले का उदयपुर दौरा, भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से किया संवाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1210953

केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले का उदयपुर दौरा, भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से किया संवाद

केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इसी को लेकर केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले उदयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला परिषद सभागार में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से मुलाकात की.

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले उदयपुर पहुंचे

Udaipur: केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इसी को लेकर केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले उदयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला परिषद सभागार में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार की लागू योजनाओं से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के जीवन स्तर में अपेक्षित बदलाव देखने को मिल रहा है. 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, वन नेशन वन कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से आमजन को सम्बल मिला है. बैठक में ग्रामीण विकास और पंचायतीराज, रसद, चिकित्सा और स्वास्थ्य, जलदाय विभागों ने भारत सरकार की योजनाओं की प्रगति से अठावले को अवगत कराया गया. इसके बाद अठावले ने लाभार्थियों से संवाद किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाई. 
केन्द्रीय मंत्री अठावले के जिला परिषद पहुंचने पर जिला प्रमुख ममता कुंवर, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, अतिरिक्त कलक्टर ओ.पी.बुनकर ने स्वागत किया. आरंभ में सीईओ मनीष ने शहर की समग्र वैकासिक प्रगति को प्रस्तुत किया. 

किशनलाल को मिला आवास

लाभार्थियों से संवाद के दौरान शहर के किशनलाल गमेती ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है, जिससे अब वे अपने परिवार के साथ अपने आशियाने में सुकून से रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि योजना के तहत कुल 1 लाख 20 हजार रुपए तीन किश्तों में उन्हें मिले और किसी भी प्रकार की परेशानी प्रशासनिक स्तर पर उन्हें नहीं हुई और सभी कार्य आसानी से पूरे हो गए. 

मुद्रा लोन से मंजू ने की तरक्की

इसी प्रकार से जिले की मंजू चौहान ने बताया कि उनका सपना था कि अचार बनाकर उसके विपणन का व्यापार शुरू कर आत्मनिर्भर बने और अपने परिवार को भी संबल प्रदान करे.  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से उन्होंने दो लाख रूपए का मुद्रा लोन स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया से लिया. इसके बाद मंजू के व्यापार ने दिन दुगुनी-रात चौगुनी तरक्की की और आज वे दस महिलाओं को भी रोजगार दे रही है. 

उदयपुर की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने अपराह्न में जिला परिषद सभागार में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया. 
अठावले ने प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में 1,22,192 के लक्ष्य के विरुद्ध 1,21,290 आवासों की स्वीकृतियां जारी करने की जानकारी दी. बताया कि 1,16,096 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हुए और अब तक 95.01 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित हुई. उन्होंने शहर में 325 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के बारे में बताया और कहा कि जिलेभर में कुल 13,100 के लक्ष्य के विरुद्ध स्वच्छ भारत मिशन मद से 9827 व्यक्तिगत शौचालय निर्मित हुए है और इस माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें : Destination Wedding : उदयपुर, वेडिंग के लिए सैलानियों की पहली पसंद, इंटरनेशनल लिस्ट में नाम शामिल

केन्द्रीय मंत्री ने एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना की जानकारी दी और बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थी एक ही राशन कार्ड से पूरे देश में कहीं भी खाद्यान्न प्राप्त कर सकतें हैं. इस के लिए सभी लाभार्थियों के राशन कार्ड की आधार से सीडिंग कराई गई हैं. उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले में उज्जवला योजनान्तर्गत कुल 3 लाख 82 हजार 949 गैस कनेक्शन वितरित किये गए है. 

उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत उदयपुर शहर में वित्तीय साल 2021-22 के दौरान 910.25 करोड़ रुपए के लोन की स्वीकृति की जानकारी दी और बताया कि 898.42 करोड़ के लोन लाभार्थियों को जारी किए जा चुके हैं. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जिले के 2492 में से 794 गांवों में कार्य स्वीकृति और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 78,745 लाभार्थियों को 32 करोड़ 18 लाख 4 हजार रुपए दिए जाने की भी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में दी गई राहत के बारे में भी बताया और जिलेवासियों से आह्वान किया कि वे भारत सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करें. 

Reporter: Avinash Jagnawat

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news