Udaipur: मेघवाल समाज की अनूठी पहल, पगड़ी दस्तूर पर शिक्षा के नाम हुआ 11 सौ रुपए दान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1112853

Udaipur: मेघवाल समाज की अनूठी पहल, पगड़ी दस्तूर पर शिक्षा के नाम हुआ 11 सौ रुपए दान

मेवल क्षेत्र के अदवास गांव के बाबा रामदेव मंदिर परिसर में आयोजित हुई मेघवाल समाज की बैठक में समाजनों ने पहल करते हुए समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने पर जोर दिया.

मेघवाल समाज की अनूठी पहल

Udaipur: उदयपुर जिले के मेवल क्षेत्र में मेवल मेघवाल समाज में युवाओं और मौतबीरों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने और शिक्षा को बढ़ावा देने पर मंथन किया गया. बैठक में समाजनों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. 

यह भी पढ़ें- Udaipur के पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में CBI का छापा

मेवल क्षेत्र के अदवास गांव के बाबा रामदेव मंदिर परिसर में आयोजित हुई मेघवाल समाज की बैठक में समाजनों ने पहल करते हुए समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने पर जोर दिया. समाजनों ने ठान लिया है कि समाज का विकास तभी होगा जब समाज का युवा और मौतबीर शिक्षा के लिए आगे आएंगे. 

बैठक में उदयपुर में निर्माणाधीन मेघवाल समाज छात्रावास की कमियों को पूरा करने और समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने पर चर्चा की गई. यही नहीं छात्रावास को जल्द शुरू करने के लिए समाज के लोगों ने दिल खोलकर दान किया.

यह बने भामाशाह
गुड़ली के शंकर लाल और उथरदा के नाथूलाल ने एक-एक कमरा बनाने की घोषणा की. गुड़ली के देवेंद्र मेघवाल ने समाज की जाजम पर ही 1 लाख का चैक हाथों हाथ काट दिया. 

ये बने आजीवन दानदाता
बताया गया सुखलाल मेघवाल बम्बोरा, धुलचंदो मेघवाल पाणुन्द, देवीलाल मेघवाल गींगला ने आजीवन ग्यारह हजार, हरिशंकर मेघवाल गुडली ने प्रतिवर्ष चौबीस हजार, छगन मेघवाल मैथुडी, अनिल मेघवाल पानी कोटडा ने बारह-बारह हजार प्रतिवर्ष के अलावा अदवास मेघवाल समाज के द्वारा प्रतिवर्ष पांच हजार रूपए और अन्य मेवल के गावों से दो-दो हजार रूपए सहयोग राशि देना तय हुआ. जबकि कजेचन्द मेघवाल अदवास, शान्ता देवी दातरडी प्रतिवर्ष पांच हजार देने की घौषणा की.

पगड़ी दस्तूर पर शिक्षा के नाम का दान
समाज ने अनूठी पहल करते हुए किसी की मौत पर पगड़ी दस्तुर पर शिक्षा के नाम का दान शुरू किया है. दरअसल पगड़ी दस्तुर में गौ दान, मंदिर, चोखला का अंशदान निकलता है. अब पहली बार पहल करते हुए एक हजार एक सौ रुपए शिक्षा के नाम दान करेंगे. मेवल क्षेत्र में जहां भी पगड़ी दस्तुर होगा. वहां 1100 रुपए शिक्षा के नाम के दिए जाएंगे जो छात्रावास विकास के लिए होगा.

Reporter: Avinash Singh

 

Trending news