शहर के सिख कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा के निशान साहिब की लाइट को ठीक करने ऊपर चढ़ा एक युवक फंस गया. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. युवक करीब 90 फीट ऊपर ही अटक रहा.
Trending Photos
Udaipur: शहर के सिख कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा के निशान साहिब की लाइट को ठीक करने ऊपर चढ़ा एक युवक फंस गया. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. युवक करीब 90 फीट ऊपर ही अटक रहा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक लिफ्ट की सहायता से निशान साहिब पर चढ़ा था, लेकिन लिफ्ट का गियर खराब होने से वह बीच में ही अटक गया, करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया.
बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम सिख कॉलोनी स्थित श्री सचखंड दरबार गुरुद्वारे का है. जहां गुरुद्वारे में स्थित निशान साहिब के ऊपर की एलईडी लाइट खराब हो गई थी. जिसे ठीक करने के लिए सूरजपोल निवासी प्रकाश रेगर लिफ्ट की सहायता से ऊपर चढ़ा था. लिफ्ट के करीब 90 फीट की ऊंचाई पर जाने के बाद लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई , जिससे प्रकाश निशान साहिब के ऊपर ही अटक गया. राहत की बात ये रही कि इस दौरान वह नीचे नहीं गिरा.
हवा में लटकता रहा युवक
प्रकाश के ऊपर अटक जाने से वाह हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. पहले तो प्रकाश को नीचे उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन सफल नहीं होने पर नगर निगम की सिविल डिफेंस टीम को सूचना दी गई. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रकाश को सुरक्षित नीचे उतारा. प्रकाश के सुरक्षित नीचे उतर जाने से सभी ने राहत की सांस ली और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
Reporter: Arvind singh