लद्दाख जाएंगे रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, लेंगे सेना की तैयारियों का जायजा
Advertisement
trendingNow1704784

लद्दाख जाएंगे रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, लेंगे सेना की तैयारियों का जायजा

रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे.

बाईं तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दाईं तरफ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: चीन से तनाव के बीच शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के दौरे पर जाएंगे. इस दौरे में उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी होंगे. लद्दाख में रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे.

बता दें कि ZEE NEWS WORLD EXCLUSIVE का लद्दाख पराक्रम पर कवरेज का आज 12वां दिन है. भारत-चीन तनाव पर सबसे बड़ी खबर ये है कि LAC पर तनाव के 'बादल' बने हुए हैं. भारत-चीन के बीच तनाव लंबा चलेगा क्योंकि भारत और चीन के सैनिक इतनी जल्दी LAC पर पीछे हटने वाले नहीं हैं. ये खबर सिर्फ ZEE NEWS के पास है.

LAC पर तनाव को लेकर 30 जून को कोर कमांडर स्तर की हुई बातचीत में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने पर सहमति बनी है. लेकिन भारत-चीन के सैनिक अभी पीछे नहीं हटेंगे. LAC पर तनाव दूर करने पर सहमति बनी जरूर है लेकिन तनाव लंबा चलेगा. सेनाएं कब पीछे हटेगीं ये अभी तय नहीं है.

ये भी पढ़ें- भारत-चीन सीमा विवाद के बीच USA स्टेट डिप्टी सेक्रेटरी और भारतीय राजदूत की मीटिंग

ये वीडियो भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news