मिमिक्री पर छलका राज्‍यसभा के सभापति का दर्द- 'पी रहा अपमान का घूंट, मैं हवन में आहुति दे दूंगा'
Advertisement

मिमिक्री पर छलका राज्‍यसभा के सभापति का दर्द- 'पी रहा अपमान का घूंट, मैं हवन में आहुति दे दूंगा'

Jagdeep Dhankhar Emotional Statement: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री किए जाने पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बेहद आहत दिखे. आज जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो उनका दर्द छलक पड़ा.

मिमिक्री पर छलका राज्‍यसभा के सभापति का दर्द- 'पी रहा अपमान का घूंट, मैं हवन में आहुति दे दूंगा'

Jagdeep Dhankhar Emotional Statement: संसद परिसर में उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने पर सियासत गर्म हो गई है. मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विरोध जताने के लिए बैठे सांसदों में ज्यादातर एक दिन पहले सस्पेंड किए गए थे. इनके बीच खड़े थे TMC के कल्याण बनर्जी, जो राज्यसभा के सभापति की नकल उतार रहे थे. इस पूरे प्रकरण से राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ बेहद आहत दिखे. आज जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो उनका दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं अपनान की घूंट पी रहा हूं.

मैं हवन में खुद की आहूति दे दूंगा: जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा, 'मेरी जाति और किसान का अपमान किया गया. यह बहुत ही अशोभनीय है कि एक सांसद मिमिक्री कर रहा है और दूसरा वीडियो बना रहा हो. वीडियो बनाकर बांटा गया. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चुप्पी गूंज रही है. मैं अपमान का घूंट पी रहा हूं. मैं हवन में खुद की आहूति दे दूंगा.' उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जब राज्यसभा में अपनी बात रख रहे थे, तब वो भावुक हो गए थे.

मल्लिकार्जुन खरगे ने किया पलटवार

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार किया है और कहा है कि क्या मैं दलित हूं, इसलिए बोलने नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा, 'वह मिमिक्री को अपनी जाति से जोड़ रहे हैं, वो गलत है. यदि मैं कहूं कि मैं दलित हू मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है. सदन में मेरी जाति के लोगों के साथ तो ऐसे ही हुआ है. आज हमलोगों को फिर से बोलने नहीं दिया. हम सबने वॉकआउट किया है.'

मिमिक्री पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने दी सफाई

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मिमिक्री एक कला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने उपराष्ट्रपति को अपमानित नहीं किया. मैं उनका सम्मान करता हूं. उन्होंने कहा, 'मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था. धनखड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है. मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?'

ममता बनर्जी ने कल्याण बनर्जी पर बोलने से किया इनकार

ममता बनर्जी ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जब ममता बनर्जी से कल्याण बनर्जी के आचरण पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हमारी पार्टी के सांसद इस पर बयान देंगे. उन्होंने आगे कहा कि आप लोग ऐसे क्यों बोल रहे हैं. राहुल गांधी वीडियो नहीं बनाते तो आप लोगों को पता ही नहीं चलता. कल्याण बनर्जी को पीएमओ में जाने से रोके जाने के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि न तो उन्होंने समय लिया था और न ही उनका नाम डेलिगेशन में था, इसलिए रोका गया.'

मिमिक्री मुद्दे पर उपराष्ट्रपति को फोन कर PM मोदी ने जताया दुख

मिमिक्री मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन कर दुख जताया है. उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में धनखड़ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का फोन आया और उन्होंने संसद के पवित्र परिसर में कुछ माननीय सांसदों द्वारा प्रदर्शित की गयी अपमानजनक नाटकीयता पर अत्यंत दुख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह स्वयं पिछले 20 वर्षों से इस तरह का अपमान सहते आ रहे हैं. लेकिन देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में... ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है.'

उपराष्ट्रपति से सम्मान में 1 घंटे खड़े रहेंगे एनडीए के सांसद

राज्यसभा में एनडीए के सांसद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान के मुद्दे को उठाएंगे. एनडीए के सभी सांसद उपराष्ट्रपति के सम्मान में सदन में 1 घंटे तक खड़े रहेंगे. इसके अलावा एनडीए की सभी महिला सांसद 2 बजे संसद भवन परिसर में गांधी मूर्ति पर उपराष्ट्रपति के अपमान के मुद्दे को लेकर धरना देंगी.

बढ़ सकती है कल्याण बनर्जी की मुश्किलें

विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किए जाने के बाद संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की मुश्किल में बढ़ सकती है. उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. डिफेंस कॉलोनी थाने में अभिषेक गौतम नाम के एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है. अभिषेक ने अपनी शिकायत में उपराष्ट्रपति के अपमान का दावा करने पर तृणमूल सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Trending news