राम मंदिर: लहराएगा 40 फीट लंबा और 42 फीट चौड़ा ध्वज, बनाने में लगा 115 मीटर कपड़ा
Advertisement
trendingNow12029013

राम मंदिर: लहराएगा 40 फीट लंबा और 42 फीट चौड़ा ध्वज, बनाने में लगा 115 मीटर कपड़ा

Ram Mandir Flag: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है. इस बीच जानकारी आ रही है कि अयोध्या में झारखंड के हजारीबाग में बना झंडा लहराएगा, जो 40 फीट लंबा और 42 फीट चौड़ा है.

राम मंदिर: लहराएगा 40 फीट लंबा और 42 फीट चौड़ा ध्वज, बनाने में लगा 115 मीटर कपड़ा

Ram Mandir Flag: अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. भगवान श्री राम के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच जानकारी आ रही है कि अयोध्या में झारखंड के हजारीबाग में बना झंडा लहराएगा. इस ध्वज का बनाने का ऑर्डर नवल किशोर खंडेलवाल ने दिया है. बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 को जनवरी को वैदिक अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे.

40 फीट लंबा और 42 फीट चौड़ा ध्वज

अयोध्या में लहराने वाला ध्वज 40 फीट लंबा और 42 फीट चौड़ा है. इस ध्वज को बनाने में 115 मीटर कपड़ा लगा है. ध्वज पर दो मूर्ति बनाए गए हैं. एक मूर्ति बजरंगबली की है, जो 6 फीट की है. वहीं, दूसरी मूर्ति 4 फीट की ही, जिसमें भगवान श्री राम, लक्ष्मण और बजरंगबली हैं. ध्वज को आकर्षक रूप से सजाया गया है. बताया जा रहा है कि इस झंडे को लगाने के लिए 100 फीट से ऊंचे बांस की जरूरत पड़ेगी.

कौन हैं झंडा बनवाने वाले नवल किशोर?

81 साल के नवल किशोर खुद झंडा लेकर अयोध्या जाने वाले हैं. नवल किशोर खंडेलवाल बताते हैं कि जब बाबरी मस्जिद ढाहने के लिए कार सेवक निकले थे तो रास्ते में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. 3 महीने तक हजारीबाग सेंट्रल जेल में रखा गया था. अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. उनका कहना है कि जिसके लिए लोगों ने संघर्ष किया था, वह सपना आज पूरा होने जा रहा है.

गुलाम जिलानी बना रहे हैं झंडा

हजारीबाग के बड़ी बाजार के वीर वस्त्रालय में झंडा का निर्माण कराया जा रहा है. वीर वस्त्रालय पिछले 50 सालों से झंडा बनाने का व्यवसाय कर रहा है. तीन पीढ़ी के लोग इसमें लगे हुए हैं. इस झंडे की खासियत है कि इसे गुलाम जिलानी बना रहे हैं. वे भी इस बात को लेकर बेहद खुश है कि उनका बनाया हुआ झंडा अयोध्या में लगने वाला है. गुलाम जिलानी पिछले तीन पीढ़ी से हनुमान झंडा बना रहे हैं. उनका कहना है कि जब यह झंडा अयोध्या में लहराएगा तो हजारीबाग के राम भक्तों का सीना चौड़ा हो जाएगा. वीर वस्त्रालय के संचालक देवेंद्र जैन बताते हैं कि हजारीबाग का रामनवमी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. ऐसे में यहां से झंडा बनाकर जाना खुशी की बात है.
(इनपुट- यादवेंद्र मुन्नू)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news