Chandigarh Mayor News: 'मसीह सिर्फ मोहरा है, पीछे मोदी का चेहरा’, SC के फैसले पर राहुल गांधी BJP पर बरसे
Advertisement
trendingNow12120028

Chandigarh Mayor News: 'मसीह सिर्फ मोहरा है, पीछे मोदी का चेहरा’, SC के फैसले पर राहुल गांधी BJP पर बरसे

Chandigarh Mayor Election Update: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों को बड़ी संजीवनी मिल गई. उन्होंने धांधली करने वाले अनिल मसीह के जरिए मोदी सरकार को निशाने पर लेने में देर नहीं की.

 

Chandigarh Mayor News: 'मसीह सिर्फ मोहरा है, पीछे मोदी का चेहरा’, SC के फैसले पर राहुल गांधी BJP पर बरसे

Opposition Parties on SC Decision on Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन में आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही विपक्षी दलों के हाथों दूसरी मुंहमांगी बटेर लग गई है. इसके साथ ही पिछले काफी दिनों से मोदी सरकार के खिलाफ अच्छी खबर सुनने के लिए तरस रहे विपक्षी दलों को सूखा भी फिलहाल खत्म हो गया. विपक्षी दलों को सोमवार को जैसे ही SC के फैसलों का पता चला, उन्होंने बीजेपी के खिलाफ अपनी राजनीतिक बंदूक तानने में कोई देरी नहीं की. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए पोस्ट कर दिया. उन्होंने लिखा, लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है. ऐसा करके उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मसले को सीधे मोदी सरकार पर फोकस कर दिया. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में विपक्षी दल कोर्ट के इस आदेश को आधार बनाकर ईवीएम और चुनावों में गड़बड़ी के अपने आरोपों की धार और तेज करेंगे.

तेजस्वी यादव ने भी किया प्रहार

नीतीश कुमार की पलटी की वजह से पिछले दिनों बिहार में अपनी महागठबंधन सरकार गंवा चुके आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भी सरकार पर अटैक करने का मौका मिल गया. उन्होंने पोस्ट करके लिखा, 'सीसीटीवी है तो पकड़ा गया. हम चाहते हैं कि हर जगह CCTV लगे. यही काम 2020 में हुआ था हमारे साथ. किसी को 12 वोट से हरा दिया गया किसी को 20 वोट से.'

'बीजेपी ने हमारे 8 वोट चुरा लिए'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा, ये चंडीगढ के लोगों और पूरे देश की जीत है. इस चुनाव में 36 वोट थे. उनमें से वोटों की काउटिंग में बीजेपी ने 8 वोट चोरी कर लिए. अगले लोकसभा चुनावों में धांधली की आशंका जताते हुए केजरीवाल ने कहा, अब देश का चुनाव होने वाला है. देश में 90 करोड वोट हैं. इसमें वो कितने वोट चोरी करेंगे, ये आप सोच सकते हैं. 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा, 'बीजेपी के पाप का घड़ा भर गया है. सीसीटीवी कैमरे में बीजेपी का कुकर्म पकडा गया है. देश की जनता को सोचना पडेगा कि जब जनतंत्र ही नहीं बचेगा तो क्या होगा. उन्होंने सवाल उठाया कि 370 सीटों का कान्फिडेंस बीजेपी को आखिर कहां से आ रहा है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव जीतती नहीं है बल्कि वोटों की चोरी करती है.'

'बीजेपी को गुंडागर्दी का मिला जवाब'

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'आखिरकार सत्य की जीत हुई है. चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. पीठासीन अधिकारी की ओर से खारिज किए गए 8 वोटों को सही ठहराते हुए CJI ने AAP के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया. बीजेपी की सरेआम की गई गुंडागर्दी का उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है. लोकतंत्र की इस बड़ी जीत पर चंडीगढ़वासियों को बहुत-बहुत बधाई...'

'सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को आइना दिखाया'

दिल्ली से स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'इस चुनाव में बेईमानी षडयंत्र सबकुछ हुआ था. हमें खुशी नहीं बल्कि चिंता है कि इस देश के अंदर लोकतंत्र कैसे बचेगा. इस देश में निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे. एक एक फाइल को साईन कराने के लिये हमें हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट जाना पडता है. हमारी चिंता इस देश के लोकतंत्र को बचाने की है. बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट ने आईना दिखाया है और उसे अब देश से माफी मांगनी चाहिए.' 

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी बीजेपी को आइना दिखाने में देरी नहीं की. उन्होंने कहा, 'बीजेपी से देश को खतरा है. मेयर के चुनाव में बीजेपी ने दिखाया कि कैसे गुंडागर्दी करके चुनाव को जीतने की कोशिश की थी. सुप्रीम कोर्ट का ये ऐतिहासिक फैसला है. बीजेपी के इतिहास मे ये काला दिन है. आम आदमी पार्टी के लिए ये सुनहरा दिन है. जिन्होंने इस चुनाव में धांधली की थी, वे देश के सामने एक्सपोज हो गए हैं.' 

'भविष्य में चुनाव आयोग के लिए बनेगा उदाहरण'

कांग्रेस लीडर सचिन पायलट ने कहा, 'मैं सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं... मुझे आश्चर्य है कि चंडीगढ़ में चुनाव कैसे हुए कि सर्वोच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा... मुझे लगता है कि ये घटना चुनाव आयोग के भविष्य के कार्यों के लिए एक उदाहरण होनी चाहिए.'

चंडीगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी ने भी बीजेपी पर अपनी भड़ास निकाली. लकी ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया कि न्याय अभी जिंदा है. ये एक ऐतिहासिक दिन है. आज हम इस फैसले को न्याय की जीत मानते हैं. अनिल मसीह पर कार्यवाही होगी. ये उन लोगों के लिए भी सबक है, जो लोकतंत्र की हत्या करना चाहते है. ये फैसला उन सबके लिए मील का पत्थर साबित होगा.' 

 

Trending news