वाईएसआर कांग्रेस की बागी सांसद कोथापल्ली गीता ने दिए नई पार्टी बनाने के संकेत
Advertisement

वाईएसआर कांग्रेस की बागी सांसद कोथापल्ली गीता ने दिए नई पार्टी बनाने के संकेत

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की बागी सांसद कोथापल्ली गीता ने कहा, 'मैं अपना खुद का दल बना सकती हूं या किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती हूं.' 

सांसद कोथापल्ली गीता   ( फाइल फोटो सभार - @Kothapalligeethaofficial)

नई दिल्ली: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की बागी सांसद कोथापल्ली गीता ने संकेत दिया है कि वह 2019 में अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर सकती हैं . गीता ने को बताया, ‘‘मैं आंध्र प्रदेश में किसी भी क्षेत्रीय दल के साथ नहीं जाऊंगी क्योंकि एक तो इन छोटे दलों में भ्रष्टाचार है और दूसरा उनके साथ वैचारिक मतभेद हैं .’’ 

  1. सांसद कोथापल्ली गीता ने कहा कि अगस्त में मैं अपने फैसले की घोषणा करूंगी 
  2. आंध्र प्रदेश में किसी भी क्षेत्रीय दल के साथ नहीं जाऊंगी : गीता
  3. आरक्षित संसदीय क्षेत्र अरकू से पहली बार 2014 में चुनी गई थीं गीता

'वाईएसआरसीपी से इस्तीफा दे दूंगी' 
उन्होंने कहा,‘‘ मैं अपना खुद का दल बना सकती हूं या किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती हूं. अगस्त में मैं अपने फैसले की घोषणा करूंगी और वाईएसआरसीपी से इस्तीफा दे दूंगी.’’ गीता ने इससे पूर्व कहा था कि पार्टी नेताओं द्वारा कथित रूप से परेशान किए जाने के कारण उन्होंने जगनमोहन रेड्डी की अगुवाई वाली वाईएसआरसीपी से संबंध तोड़ लिए हैं .

वाईएसआर कांग्रेस ने दिया मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

आरक्षित संसदीय क्षेत्र अरकू से पहली बार 2014 में चुनी गई गीता ने यह भी कहा कि वह आरक्षित सीट छोड़ देंगी. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं 2019 में किसी योग्य उम्मीदवार के पक्ष में आरक्षित सीट छोड़ दूंगी और गैर आरक्षित सीट से चुनाव लड़ूंगी.’’ 

(इनपुट - भाषा)

Trending news