Jammu and Kashmir: सेना की दोहरी रणनीति से पस्त हुए आतंकी, इस साल भर्ती में आई भारी गिरावट
Advertisement
trendingNow1928450

Jammu and Kashmir: सेना की दोहरी रणनीति से पस्त हुए आतंकी, इस साल भर्ती में आई भारी गिरावट

भारतीय सेना की दोहरी रणनीति के आगे आतंकियों के हौंसले पस्त हो गए हैं. इस साल के आंकड़े देखें तो जम्मू-कश्मीर में युवाओं के टेरर ग्रुप ज्वाइन करने की संख्या में बड़ी गिरावट आई है. वहीं अब तक 52 आतंकियों को मार गिराया गया है. 

फाइल फोटो.

श्रीनगर: कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे सुरक्षा बलों के अभियान, और आम कश्मीरी को साथ जोड़ने के लिए उठाए गए कदमों की दोहरी रणनीति के परिणाम सामने आ रहे हैं. इस साल के आंकड़े बताते हैं कि आतंकवादी घटनाओं और युवाओं के आतंकवादी गिरोहों में शामिल होने दोनों में जबरदस्त कमी आ रही है. वहीं अब तक सुरक्षा बलों के हाथों 52 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. इनमें से 16 कोरोना के लॉकडाउन लगने के बाद गोलियों का निशाना बने.

अब भी 220 से ज्यादा आतंकी सक्रिय

सुरक्षा बलों के सूत्र बताते हैं कि इस समय कश्मीर घाटी में 220 से ज्यादा आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनमें से 80-90 विदेशी हैं. इस साल 1 जून तक 35 आतंकवादी घटनाएं हुईं, जबकि पिछले साल इस समय तक 49 आतंकवादी घटनाएं हुई थीं. इस साल आतंकी वारदातों में 29% यानी लगभग एक तिहाई की कमी आई है. पिछले साल एक मई तक घाटी से कुल 49 युवकों ने आतंकवादी गिरोहों का साथ पकड़ा था. जबकि इस साल 23% यानी लगभग एक चौथाई कम 38 युवक आतंकवादियों के साथ जुड़े. एक अंदाजें के मुताबिक, घाटी में हर महीने औसतन 10 युवक आतंकवादी गिरोहों में हर महीने शामिल होते थे, लेकिन इस साल ये तादाद घटी है.

ये भी पढ़ें:- मात्र 1099 रुपये में कीजिए हवाई सफर, ये एयरलाइन दे रही स्पेशल ऑफर

52 आतंकवादियों को उतारा मौत के घाट

कश्मीर में इस साल अब तक 52 आतंकवादी सुरक्षा बलों की गोलियों का निशाना बने हैं, जिनमें से 16 को लॉकडाउन शुरू होन के बाद मौत के घाट उतारा गया. हालांकि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुद स्वीकार किया है कि लॉकडाउन के बाद ऑपरेशन की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, लेकिन ऑपरेशन जारी हैं. इस साल अब तक 18 सुरक्षा कर्मियों को भी वीरगति मिली है. इनमें से सेना के 7, सीआरपीएफ के 3 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 8 जवान शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:- रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक करने पर Twitter ने दी सफाई, कही ये बात

इस साल 11 आम नागरिकों की हुई मौत

बौखलाए आतंकवादियों ने इस दौरान 11 नागरिकों को अपना निशाना बनाया है, जिनमें से 3 राजनीति से जुड़े हुए लोग शामिल हैं. रियाज पीर और शम्सुद्दी नाम के दो काउंसिलर को सोपोर में आतंकवादियों ने मार डाला. वहीं त्राल में बीजेपी नेता राकेश पंडित की भी आतंकवादियों ने हत्या की. फरवरी में आतंकवादियों ने श्रीनगर के प्रसिद्ध कृष्णा ढाबा के मालिक आकाश मेहरा की हत्या कर दी थी, क्योंकि उन्होंने कश्मीर में नागरिकता के लिए आवेदन दिया था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news