Trending Photos
नई दिल्ली: भारत 26 जनवरी को अपना 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) मनाया. 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और इसी के उपलक्ष्य में हर साल देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर भारत ने राजपथ पर संस्कृति की झलक के अलावा सैन्य ताकत दिखाई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के तिरंगा फहराने के बाद राजपथ पर सैन्य परेड के बाद विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की झांकियां निकाली गईं. पहली बार परेड में लड़ाकू विमान Rafale ने अपना जलवा बिखेरा.
गणतंत्र दिवस (Republic Day) कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई. 9.30 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद 10 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण किया और फिर परेड की शुरुआत हुई.
इस दौरान थल सेना अपने मुख्य जंगी टैंक टी-90 भीष्म, इनफैन्ट्री कॉम्बैट वाहन बीएमपी-दो सरथ, ब्रह्मोस मिसाइल की मोबाइल प्रक्षेपण प्रणाली, रॉकेट सिस्टम पिनाका, इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली समविजय समेत अन्य का दमखम प्रदर्शित किया. गणतंत्र दिवस परेड पर इस साल नौसेना अपने पोत आईएनएस विक्रांत और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान नौसैन्य अभियान की झांकी को पेश किया. इसके बाद अंत में वायु सेना के Rafale समेत 38 विमानों और भारतीय थल सेना के चार विमानों ने फ्लाई पास्ट में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर PM Modi ने पहनी खास पगड़ी, जामनगर के शाही परिवार से है कनेक्शन
- राजपथ पर फ्लाईपास्ट में पहली बार राफेल की गर्जना सुनाई दी. एकलव्य फॉरमेशन की अगुवाई राफेल लड़ाकू विमान ने किया. राफेल के साथ दो जगुआर, दो मिग-29 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी.
One Rafale with 2 Jaguar Deep penetration strike aircraft & 2 MiG-29 Air Superiority Fighters, in 'Eklavya’ formation are the next to fly past, at a height of 300m & speed of 780 Km/h.
The formation is led by Gp Capt Rohit Kataria, Flight Commander of 17 Squadron. #RepublicDay pic.twitter.com/UCCcQMy0gR
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या के राम मंदिर की झलक देखने को मिली. झांकी की थीम अयोध्या-उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत है.
Designed after the theme 'Ayodhya: Cultural Heritage of Uttar Pradesh', the tableau of Uttar Pradesh also displays Ram Mandir.
The forepart of the middle tableau shows Deepotsava of Ayodhya, in which millions of earthen lamps are lit. #RepublicDay pic.twitter.com/FCnNOv7Z4n
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- पंजाब की झांकी 9वें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर की महिमा को दर्शाया गया. झांकी की थीम 'श्री गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती' है. झांकी में गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब को दिखाया गया.
Tableau of Punjab showcases the glory of 9th Sikh Guru, Sri Guru Tegh Bahadur. The tableau has the theme '400th Birth Anniversary of Sri Guru Tegh Bahadur'.
The end of the trailer shows Gurdwara Sri Rakab Ganj Sahib, the site of cremation of Guru Tegh Bahadur.#RepublicDay pic.twitter.com/LAY7WkeKHF
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी में केदारनाथ मंदिर व राज्य पशु-कस्तूरी मृग की झलक देखने का मिली.
दिल्ली: राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी में केदारनाथ मंदिर व राज्य पशु-कस्तूरी मृग की झलक देखने का मिली। #RepublicDay pic.twitter.com/s1bmL7zWcS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2021
- राजपथ पर गुजरात राज्य की झांकी में मोढेरा के सूर्य मंदिर को दर्शाया गया.
दिल्ली: राजपथ पर गुजरात राज्य की झांकी में मोढेरा के सूर्य मंदिर को दर्शाया गया। #RepublicDay pic.twitter.com/rKDwmszgpC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2021
- राजपथ पर राज्यों की सांस्कृतिक झांकी का प्रदर्शन शुरू हो गया है. लद्दाख की पहली झांकी राजपथ पर पहुंची, जिसमें कला और वास्तुकला, भाषाओं और बोलियों, रीति-रिवाजों और परिधानों, मेलों और त्योहारों, साहित्य, संगीत के अलावा लद्दाख की संस्कृति और सांप्रदायिक सद्भाव को दर्शाया गया है.
The display of cultural tableaux begins at #RepublicDay parade, with Ladakh leading. It's the first-ever tableau of the UT.
It shows Ladakh's culture & communal harmony besides art & architecture, languages & dialects, customs & costumes, fairs & festivals, literature, music. pic.twitter.com/jdBN8KFlE4
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- राजपथ पर वायुसेना की झांकी निकली. इस झांकी की थीम भारतीय वायुसेना शान से आकाश को छूते हुए है.
#RepublicDay: Flt Lt Bhawna Kanth, one of the first three female fighter pilots of the country, is part of the Indian Air Force tableau at the Republic Day parade pic.twitter.com/60JSBMVtvZ
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- राजपथ पर डिप्टी कमांडेंट घनश्याम सिंह के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के ऊंट दल गुजरते हुए.
The Camel contingent of the Border Security Force under the command of Deputy Commandant Ghanshyam Singh, at Rajpath on #RepublicDay pic.twitter.com/cHIXYi6D2w
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- नौसेना की झांकी की थीम-स्वर्णिम विजय वर्ष है, इसमें 1971 में नौसेना के कराची बंदरगाह पर हमले को दर्शाया गया है.
दिल्ली: राजपथ पर नौसेना की झांकी। इस झांकी की थीम-स्वर्णिम विजय वर्ष है, इसमें 1971 में नौसेना के कराची बंदरगाह पर हमले को दर्शाया गया है। #RepublicDay pic.twitter.com/CQYvM2HQAU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2021
- गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) में राजपथ पर नौसेना के ब्रास बैंड का दस्ता मास्टर चीफ पेटीएम ऑफिसर (संगीतकार) सुमेश राजन के नेतृत्व में मार्च किया.
Delhi: Naval Brass Band led by Sumesh Rajan, Master Chief Petty Officer (Musician), playing the Indian Navy Song tune ‘Jai Bharti’ marches down Rajpath#RepublicDay pic.twitter.com/iRJmBcKAR1
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- राजपथ पर युद्धक टैंक टी-90 (भीष्म) ने अपना जलवा बिखेरा. यह मुख्य युद्धक टैंक, हंटर-किलर सिद्धांत पर कार्य करता है. यह 125 मिमी की शक्तिशाली स्मूथ बोर गन, 7.62 मिमी को-एक्सिल मशीन गन और 12.7 मिमी वायुयानरोधी गन से लैस है.
#RepublicDay: The main battle tank of the Indian Army, T- 90 Bhishma, which is commanded by Captain Karanveer Singh Bhangu of 54 Armoured Regiment goes past the saluting dais pic.twitter.com/yNoifXRy5d
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य अतिथियों की मौजूदगी में राजपथ पर तिरंगा फहराया गया.
Delhi: The Tricolour unfurled at Rajpath in the presence of President Ram Nath Kovind, Prime Minister Narendra Modi and other dignitaries, on 72nd #RepublicDay pic.twitter.com/h4FjOzRI2B
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) पर माल्यार्पण कर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#RepublicDay: Prime Minister Narendra Modi leads the nation in paying tribute to the fallen soldiers by laying a wreath at the National War Memorial at the India Gate pic.twitter.com/mDX47YYVfr
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में दाखिल हुई.
Farmers #RepublicDay tractor rally from Tikri border enters #Delhi pic.twitter.com/FwYmdhK030
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड शुरू होने से पहले दर्शक पहुंचने लगे हैं. दर्शकों को इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा और सीटें सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से लगाई गई हैं.
#RepublicDay: Spectators at Delhi's Rajpath seated following strict social distancing protocols due to COVID19 pic.twitter.com/et8LZmdFQE
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रीवा के SAF ग्राउंड में तिरंगा फहराया.
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan unfurls the tricolour at SAF Ground in Rewa, on #RepublicDay pic.twitter.com/5czGecoq8x
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने लद्दाख के हाई-एल्टीट्यूड बॉर्डर आउटपोस्ट में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया.
#WATCH: Indo Tibetan Border Police (ITBP) jawans celebrate the 72nd #RepublicDay at a high-altitude Border Outpost in Ladakh.
(Source: ITBP) pic.twitter.com/Osgf8pfMAB
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- दिल्ली में भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बीजेपी कार्यालय में तिरंगा फहराया.
Delhi: Bharatiya Janata Party President JP Nadda unfurls the national flag at party headquarters on #RepublicDay pic.twitter.com/ZVzo4QmSqI
— ANI (@ANI) January 26, 2021
- किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली-यूपी बॉर्डर) पर सुरक्षा बल तैनात हैं. ट्रैक्टर रैली के लिए बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर से दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद-पलवल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
- गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
- गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद.'
देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!
Wishing all the people of India a Happy #RepublicDay. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2021
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार गणतंत्र दिवस परेड को छोटा किया गया और इस बार समारोह में कम लोग शामिल हुए. इस बार परेड लाल किले तक नहीं गई और परेड विजय चौक से नेशनल स्टेडियम पर ही खत्म हो गई. पहले परेड 8.2 किलोमीटर की परेड होती थी, लेकिन इस बार परेड 3.3 किलोमीटर तक ही आयोजन किया गया. इसके साथ ही दो गज की दूरी का भी ख्याल रखा गया. पहले समारोह में एक लाख पंद्रह हजार लोग शामिल होते थे, लेकिन इस बार 25 हजार लोगों को ही इजाजत मिली.
परंपरा के मुताबिक झंडा (Tri Color National Flag) फहराने के बाद राष्ट्रगान (National Anthem) और 21 तोपों की सलामी दी गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) के सलामी लेने के बाद परेड की शुरुआत हुई. इस बार 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में -गुजरात, असम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली और लद्दाख की झांकी पेश की गईं.
गणतंत्र दिवस 2021 (Republic Day 2021) के मौके पर इस साल कोई चीफ गेस्ट शामिल नहीं हुआ. 50 सालों में पहली बार कोई चीफ गेस्ट शामिल नहीं हुआ. बता दें, शुरू में, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को भारत आने के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन, ब्रिटेन में एक नए कोविड-19 स्ट्रेन के बढ़ते प्रकोप के चलते उन्हें अपनी यात्रा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इससे पहले, भारत के पास 1952, 1953 और 1966 में परेड के लिए मुख्य अतिथि नहीं थे.