World Snake Day पर केक काट कर सांप को खिलाया, वीडियो वायरल; जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1713587

World Snake Day पर केक काट कर सांप को खिलाया, वीडियो वायरल; जानें पूरा मामला

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

World Snake Day पर केक काट कर सांप को खिलाया, वीडियो वायरल; जानें पूरा मामला

जमशेदपुर: बीते 16 जुलाई को झारखंड के जमशेदपुर में विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) केक काट कर मनाया गया और फिर केक सांप को खिलाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग सांप को पकड़े हुए दिख रहे हैं, उनमें से एक महिला ने केक काटा और फिर सांप को केक खिलाया.

ट्विटर पर एक यूजर विराट सिंह ने वीडियो पोस्ट करके लिखा कि World Snake Day मनाने के लिए कुछ लोगों ने केक काटा और फिर सांप को भी खिलाया. अगर ये लोग सांप को बचाने वाले हैं तो सांपों के लिए ये बहुत खतरनाक है.

fallback

फिर विराट सिंह के ट्वीट को आईएफएस ऑफिसर रमेश पांडे रिट्वीट करते हुए लिखते हैं कि ये दिखाता है कि संरक्षण के लिए समाज को शिक्षित करने की कितनी जरूरत है.

fallback

ट्विटर यूजर यश दाभोलकर लिखते हैं कि मुझे आशा है सांप को बचाने वाले इन लोगों का पता लगेगा और सांपों को बचाया जाएगा.

ये भी पढ़े- बाढ़ से असम में तबाही का मंजर, इंसानों के साथ बेजुबानों की जान पर आफत

कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने सांप को केक खिलाने की घटना पर अपने विचार व्यक्त किए. किसी ने सांपों की जान को खतरे में बताया तो किसी ने सांपों को केक खिलाना पागलपन कहा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news