रीता बहुगुणा के बेटे मिले अखिलेश यादव से, सपा में शामिल होने की अटकलें तेज
Advertisement

रीता बहुगुणा के बेटे मिले अखिलेश यादव से, सपा में शामिल होने की अटकलें तेज

रीता जोशी ने 2017 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव परिवार की बहू और सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव को हराया था. अभी हाल में अपर्णा सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थीं. लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान होगा.

रीता बहुगुणा के बेटे मिले अखिलेश यादव से, सपा में शामिल होने की अटकलें तेज

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के चौथे चरण के तहत राज्य की राजधानी लखनऊ में होने वाले मतदान की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव से मंगलवार को मुलाकात की.

अखिलेश ने ट्वीट की तस्वीर

यादव ने मंयक जोशी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'श्री मयंक जोशी से शिष्टाचार मुलाकात.' गौरतलब है कि मंयक जोशी, भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र हैं. 

रीता जोशी के बेटे को भाजपा ने नहीं दिया टिकट

रीता जोशी इस विधान सभा चुनाव में अपने बेटे के लिए लखनऊ छावनी से विधान सभा चुनाव का टिकट मांग रही थीं, लेकिन भाजपा ने छावनी विधान सभा से प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक को टिकट दे दिया.

रीता जोशी यहां से दो बार जीत चुकी हैं

रीता जोशी ने लखनऊ छावनी से 2012 विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर और 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधान सभा चुनाव लड़ा था और दोनों बार विजय प्राप्त की थी.

अपर्णा यादव को हराया था जोशी ने

रीता जोशी ने 2017 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव परिवार की बहू और सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव को हराया था. अभी हाल में अपर्णा सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थीं. लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान होगा.

LIVE TV

Trending news