बिहार छोड़ बंगाल की ओर दौड़े तेजस्वी यादव, BJP के खिलाफ Mamta Banerjee से मिलाएंगे हाथ
Advertisement
trendingNow1839143

बिहार छोड़ बंगाल की ओर दौड़े तेजस्वी यादव, BJP के खिलाफ Mamta Banerjee से मिलाएंगे हाथ

बंगाल विधान सभा चुनाव में BJP को हराने के लिए आरजेडी TMC से हाथ मिलाना चाहती है. इसके अलावा आरजेडी की नजर बंगाल की उन सीटों पर है जहां हिंदी बोलने वाली आबादी रहती है.

बिहार छोड़ बंगाल की ओर दौड़े तेजस्वी यादव, BJP के खिलाफ Mamta Banerjee से मिलाएंगे हाथ

कोलकाता: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आगामी विधान सभा चुनाव में लड़ने के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ बातचीत कर रही है. राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक (Shyam Rajak) सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी के साथ गठबंधन पर बातचीत करेंगे.

TMC संग चुनाव लड़ने की तैयारी में RJD

सिद्दीकी और रजक कोलकाता (Kolkata) में बनर्जी से चर्चा करने से पहले उनकी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पटना से फोन पर बताया कि पार्टी बंगाल-बिहार सीमा पर स्थित कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना तलाश रही है. हालांकि उन्होंने उन सीटों की संख्या नहीं बताई जिन पर राजद चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधान सभा चुनाव हो सकते हैं. तिवारी ने कहा कि बनर्जी के राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और पार्टी बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करना चाहती है.

ये भी पढ़ें:- Income Tax बचाने के ये हैं 10 तरीके, जल्दी से पढ़ लें खबर

इन विधान सभा सीटों पर है RJD की नजर

प्रवक्ता ने कहा कि राजद का प्राथमिक लक्ष्य पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक भाजपा (BJP) के प्रभाव को रोकना और ममता बनर्जी के नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करना है. राजद की नजर बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा पर कुछ सीटों पर है, जहां हिंदी भाषी मतदाताओं की अच्छी खासी आबादी रहती है. राजद का वाम मोर्चा के शासन काल में 2006 से 2011 के बीच पश्चिम बंगाल में एक विधायक था.

LIVE TV

Trending news