एनडीए-महागठबंधन से अलग राह पर RLSP, नए गठबंधन का ऐलान आज
Advertisement
trendingNow1756492

एनडीए-महागठबंधन से अलग राह पर RLSP, नए गठबंधन का ऐलान आज

बिहार विधानसभा चुनाव से राज्य में कुछ नए गठबंधन उभरकर सामने आ रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा भी नए साथी तलाश रहेे हैं.

फाइल फोटो

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) की तारीखों को घोषणा तो हो चुकी है लेकिन सीट बंटवारे को लेकर पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. पहले एनडीए (NDA) में रहे उपेंद्र कुशवाहा ने अब महागठबंधन (Mahagathbandhan) से भी किनारा कर लिया है और अब वो नए गठबंधन के साथ चुनावी समर में उतर रहे हैं. इस बात का ऐलान आज दोपहर में खुद आरएलएसपी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ही करेंगे.

बसपा-जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन
आज से बिहार की राजनीति में नया गठबंधन सामने आ रहा है. इस गठबंधन में आरएलएसपी (RLSP) के साथ बीएसपी (BSP) और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी (Janwadi Socialist Party) होंगे. इस गठबंधन की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे.

दोपहर में होगा ऐलान
उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kudhwaha) आज दोपहर एक बजे इस गठबंधन का ऐलान करेंगे. उन्होंने कुछ दिन पहले ही महागठबंधन से नाता तोड़ा है. महागठबंधन में सीटों पर फैसला न होने के चलते वो नाराज थे. इससे पहले कुशवाहा एनडीए के साथ भी रह चुके हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news