भारतीयों के आगे फेल है 'Robotic Automation', VIDEO देख आप भी यही कहेंगे
Advertisement
trendingNow11187887

भारतीयों के आगे फेल है 'Robotic Automation', VIDEO देख आप भी यही कहेंगे

Robotic Automation: यह वीडियो दिखाता है कि भारत को 'रोबोट ऑटोमेशन' की जरा भी जरूरत नहीं है. मजेदार वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

फोटो साभार: वीडियोग्रैब

Robotic Automation in Funny Video: जैसे-जैसे दुनिया ऑटोमेशन की ओर तेजी से बढ़ रही है, भारत में कई चीजें अभी भी मैन्युअल रूप से की जाती हैं. नॉर्वे के एक पूर्व राजनयिक, एरिक सोलहेम द्वारा साझा किए गए एक हालिया वीडियो में दिखाया गया है कि कितने भारतीय अपने काम को लगभग रोबोटिक परफेक्शन और स्पीड के साथ पूरा करते हैं.

53 सेकंड में काटे ढेरों पत्तागोभी

सोल्हेम द्वारा शेयर किए गए 53 सेकंड के एक वीडियो में, कुछ पुरुषों को पत्तागोभी को तेजी से काटते और ढेर लगाते देखा जा सकता है. हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई है कि ये वीडिया कब का और कहां का है. हां यह जरूर तय है कि यह एक थोक सब्जी बाजार में शूट किया गया है. यहां हम देख सकते हैं कि पुरुषों को एक मिनट से भी कम समय लगा और उन्होंने पत्तागोभी से एक पूरी बोरी को भर दिया. देखिए ये वीडियो...

दंग रह गए विदेशों के लोग

सोल्हेम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इसीलिए भारत को रोबोटिक ऑटोमेशन की जरूरत नहीं है...' वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोलहेम के ट्वीट पर कमेंट करते हुए, कई लोगों ने तर्क दिया कि भारत जैसे देश में, जहां श्रमिकों की कोई कमी नहीं है, ऑटोमिशन शुरू करने से केवल बेरोजगारी ही होगी.

 

यूजर्स ने कर भारतीयों की तारीफ

इस बात को बताते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'जिस देश में मानव पूंजी अधिक है, वहां सबसे बड़ी चुनौती है उन्हें काम में लगाना ताकि वे कमा सकें और जी सकें, नहीं तो वे डकैती, ड्रग्स आदि के शिकार हो सकते हैं. ऐसे देश में ऑटोमेशन की जरूरत है. मॉडरेट किया जाना है. मैक्रो इकोनॉमिक्स महत्वपूर्ण है.'

इसे भी पढ़ें: Shivling in Gyanvapi Mosque: किसने खोला ज्ञानवापी मस्जिद का राज, जानिए कौन हैं अर्जी लगाने वालीं ये 5 महिलाएं

LIVE TV

Trending news