रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट: आरोपी ने की सुसाइड की कोशिश, हालत बिगड़ने पर AIIMS में भर्ती
Advertisement
trendingNow11051360

रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट: आरोपी ने की सुसाइड की कोशिश, हालत बिगड़ने पर AIIMS में भर्ती

रोहिणी कोर्ट बम ब्लास्ट केस के आरोपी साइंटिस्ट को पुलिस ने एम्स में भर्ती करवाया है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी भारत भूषण ने स्पेशल सेल को बताया कि उसने हारपिक पी लिया. इसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई. शुरुआत में पुलिस को लगा कि आरोपी ड्रामा कर रहा है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: रोहिणी बम ब्लास्ट केस के आरोपी साइंटिस्ट को पुलिस ने एम्स में भर्ती करवाया है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी भारत भूषण ने स्पेशल सेल को बताया कि उसने हारपिक पी लिया. इसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई. शुरुआत में पुलिस को लगा कि आरोपी ड्रामा कर रहा है. 

  1. रोहिणी कोर्ट बम ब्लास्ट केस के आरोपी ने पिया हारपिक
  2. पुलिस कस्टडी में ही पिया हारपिक
  3. एम्स में भर्ती है आरोपी, हालत स्थिर

इसलिए लगाया था कोर्ट में बम

पुलिस के अनुसार आरोपी भरत भूषण कटारिया (47) का एम्स में इलाज चल रहा है और उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है. वह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं. कटारिया को अपने पड़ोसी की जान लेने की मंशा से 9 दिसंबर को रोहिणी कोर्ट के अंदर एक टिफिन में देशी बम कथित रूप से लगाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था. उनके पड़ोसी ने उनके विरुद्ध कई मामले दर्ज करा रखे थे और उस दिन वह अदालत परिसर में मौजूद था.

पुलिस कस्टडी में पी लिया हारपिक

आरोपी से शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ की थी और उसी दिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के अनुसार तब से वह पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार शनिवार रात को शौचालय में कटारिया ने कथित रूप से हारपिक निगल लिया और बाद में बेहोश पाए गए. उन्हें उल्टियां आने लगीं और बाद में होश आने पर उन्होंने पेटदर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से उन्हें एम्स भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में फिर मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें, CM बसवराज बोम्मई बोले- कोई पद स्थायी नहीं

डॉक्टर्स ने किया खुलासा

अधिकारी ने कहा, ‘जब पुलिसकर्मी अस्पताल में उनसे मिलने गए तो उन्होंने उनसे कहा कि उन्होंने कुछ नहीं निगला है. लेकिन जब हमने डॉक्टरों से बात की तब उन्होंने बताया कि उन्होंने हारपिक निगल लिया था. उनका एम्स में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है. एक वरिष्ठ डॉक्टर उनकी जांच करेंगे और आशा है कि उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. उनसे शीघ्र ही पूछताछ की जाएगी.’

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने महिलाओं के लिए आयोजित की मैराथन, चुनावी कैंपेन पर रहा जोर

जांच दल को सुनाई कहानियां

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पहले से ही यह तैयारी कर रखी थी कि यदि पकड़े गए तो पूछताछ से कैसे बचना है. उन्होंने कहा, ‘वह गुमराह कर रहे हैं और सवालों से बचने के लिए जांच दल को कहानियां सुना रहे हैं. वह सहयोग नहीं कर रहे हैं और उन्होंने पूछताछ से बचने के लिए, जो भी व्यवस्था के बारे में पढ़ रखा है, उसे अपनाया है.’

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news