Lawrence Bishnoi Gang: रोहित गोदारा ने ज़ी न्यूज़ से बातचीत में अपना पक्ष रखते हुए और इन धमकियों को पुलिस की साजिश करार दिया. रोहित गोदारा ने दिसंबर में हुई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
Trending Photos
Gogamedi Murder Case: राजस्थान के गोगामेड़ी हत्याकांड के मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. गोदारा ने पोस्ट में सफाई देते हुए कहा कि उसके और लॉरेंस बिश्नोई के नाम से विधायक हनुमान बेनीवाल और अन्य राजनेताओं को धमकी दी जा रही है, जो सरासर गलत है. गोदारा ने कहा, इन धमकियों से मेरा (रोहित गोदारा) और लॉरेन्स बिश्नोई का कोई लेना देना नहीं है. हम किसी को धमकी नहीं दे रहे हैं. रोहित गोदारा ने ज़ी न्यूज़ से बातचीत में अपना पक्ष रखते हुए और इन धमकियों को पुलिस की साजिश करार दिया. रोहित गोदारा ने दिसंबर में हुई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
गोदारा ने पोस्ट में क्या लिखा?
गोदारा ने लिखा, 'मेरे और लॉरेंस बिश्नोई के नाम से राजनेताओं को धमकी दी जा रही है, जो गलत है. हनुमान बेनिवाल हमारे बड़े भाई हैं. ये इंसान गरीबों और किसानों की मदद करने के लिए न तो दिन देखता है और ना ही रात. उनसे हमारी कोई दुश्मनी नहीं है.'
राजस्थान पुलिस के अधिकारियों पर हमला बोलते हुए गोदारा ने लिखा, 'कुछ पुलिसवाले मिलकर अपना प्रमोशन करवाना चाहते हैं. ये लोग सरकार और राजनेताओं के आगे झूठा माहौल बना रहे हैं. फिर ये बोलेंगे कि हमने ये किया वो किया. हमें इनपुट था. ये जितने भी बड़े अधिकारी हैं, ये सभी सरकार के आगे झूठी अफवाह फैलाकर अपना कद बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे अधिकारियों से सरकार और राजनेता सावधान रहे. ये लोग मिलकर अफवाह फैला रहे हैं कि हमने जाति विशेष लोगों की हत्या कर दी.'
'दुश्मनों को नहीं छोड़ेंगे'
पोस्ट में गोदारा ने कहा, 'हमारी किसी भी जाति या धर्म विशेष से कोई लड़ाई नहीं है. जाति धर्म को लेकर हमारा कोई टारगेट नहीं था. ना ही जिंदगी में गोगा. लेकिन जो हमारे दुश्मन हैं, वो तैयार रहें. वे किसी भी धर्म या जाति के हों, हम उनको छोड़ेंगे नहीं. समय लग सकता है लेकिन माफी नहीं है.'
राजस्थान पुलिस का गोदारा गैंग पर एक्शन
दूसरी ओर, राजस्थान पुलिस ने फलौदी जिले की कई जगहों से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. फलौदी के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह लोहावट, भोजासर और मटोरा समेत कई इलाकों के 13 ठिकानों पर छापेमारी की. प्रसाद ने बताया, ''खुफिया जानकारी की पुष्टि के बाद हम शुक्रवार सुबह 13 ठिकानों पर छापे मारकर बिश्नोई और गोदारा गिरोह से जुड़े सात सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफल रहे. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो वाहन भी जब्त किए, जिनमें से किसी पर भी नंबर प्लेट नहीं थी.
प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में लोहावट का कुख्यात बदमाश मनीष बिश्नोई भी शामिल है, जिसके खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए छह बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में एक से सात तक आपराधिक मामले दर्ज हैं. अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है.