जम्मू-कश्मीर में 100 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 100 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार

 एनसीबी ने कथित तस्करों के पास से 22 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन और 17 लाख रुपये की नकदी बरामद की.

(प्रतीकात्मक फोटो)

कठुआ: जम्मू मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को यहां हेरोइन की एक बड़ी खेप की तस्करी की कोशिश नाकाम करने का दावा किया और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया. एनसीबी ने कथित तस्करों के पास से 22 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन और 17 लाख रुपये की नकदी बरामद की.

जम्मू एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक वीरेंद्र यादव ने कठुआ में कहा कि हंदवारा कस्बे से 100 करोड़ रुपये की हेरोइन की तस्करी करने के लिए यहां कश्मीर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पड़ोसी राज्य पंजाब से उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया जिसे मादक पदार्थ की खेप दी जानी थी. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी के लिए तीन लोगों - बशीर अहमद मीर, फिरोज अहमद शेख और वसीम अहमद भट्ट को गिरफ्तार किया गया.

यादव ने कहा कि इसके बाद एनसीबी ने गिरफ्तार लोगों के खुलासे के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर पंजाब के जालंधर में परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया और उसके पास से 17.49 लाख रुपये की नकदी जब्त की. उन्होंने कहा,‘इन गिरफ्तारियों के साथ मादक पदार्थ तस्करों के एक गठजोड़ का खुलासा हुआ और मादक पदार्थ की तस्करी की उनकी कोशिश नाकाम कर दी गई.’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साल जम्मू एनसीबी की इस तरह की यह 11वीं जब्ती है. उन्होंने कहा, ‘जांच की जा रही है.’

(इनपुट - भाषा)

Trending news