आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने की शस्त्र पूजा, थोड़ी देर में होगा संबोधन
Advertisement
trendingNow1772446

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने की शस्त्र पूजा, थोड़ी देर में होगा संबोधन

विजयदशमी का वार्षिक कार्यक्रम कई मायनों में महत्वपूर्ण होता है. यहां से सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के संबोधन में संघ की भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तय होती है.

फाइल फोटो

नागपुर: दशहरे के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडक्वॉर्टर नागपुर (Nagpur) में शस्त्र पूजा की गई. संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat)  थोड़ी देर में संबोधित करेंगे. कोरोना (Coronavirus) संकट को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस बार के विजय दशमी कार्यक्रम को लेकर कई अहम बदलाव किए हैं. इस बार विजयदशमी कार्यक्रम में कोई मुख्य अतिथि नहीं होगा, साथ ही 50 से कम स्वयंसेवक ही आयोजन में हिस्सा लेंगे.

विजयादशी पर बंगाल में क्यों होती है सिंदूर खेला की रस्म? जानें क्या है धुनुची डांस का महत्व

संघ ने तय किया है कि इस बार 25 अक्तूबर को सुबह 8 बजे इस आयोजन में सिर्फ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का ही संबोधन होगा. भागवत का संबोधन सोशल मीडिया पर भी लाइव स्ट्रीम होगा. विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख के संबोधन का इस साल ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा. आरएसएस प्रमुख हर साल रेशमीबाग मैदान से दशहरा पर संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हैं.

आरएसएस के नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया ने बताया कि महामारी के कारण इस साल सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को यहां संघ मुख्यालय में व्यास सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में केवल 50 स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे. लोया ने बताया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के संबोधन का आरएसएस की वेबसाइट, यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा और कार्यक्रम में कोई मुख्य अतिथि नहीं होंगे. पिछले साल विजयादशमी कार्यक्रम में एचसीएल के संस्थापक शिव नादर मुख्य अतिथि थे.विजयदशमी का वार्षिक कार्यक्रम कई मायनों में महत्वपूर्ण होता है. यहां से सरसंघचालक के संबोधन में संघ की भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तय होती है और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर संघ का रुख भी जाहिर होता है.

इनपुट: भाषा  से भी

 

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news