POK: पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं POK के लोग, RSS महासचिव का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow11272575

POK: पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं POK के लोग, RSS महासचिव का बड़ा दावा

Pak Occupied Kashmir: आरएसएस के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबले ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) को लेकर बड़ा बयान दिया है. आइये आपको बताते हैं होसबले ने क्या कहा.

POK: पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं POK के लोग, RSS महासचिव का बड़ा दावा

Dattatrey Hosabale on Pak Occupied Kashmir: पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में रहने वालों का दर्द अकसर सामने आता रहता है. यह भी किसी से छिपा नहीं है कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में रह रहे लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबले ने भी पीओके में रह रहे लोगों की आजादी की मांग को लेकर चौंका देने वाला बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) के लोगों को भारत-पाक विवाद का पहला पीड़ित बताया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग इस पड़ोसी देश से आजादी के लिए भारत की ओर देख रहे हैं.

'पाकिस्तान ने बार-बार भारत को अस्थिर करने के प्रयास किए'

होसबले ने कहा कि पाकिस्तान ने बार-बार भारत को अस्थिर करने के प्रयास किए, लेकिन सुरक्षा बलों और देशभक्त लोगों ने उसके प्रयासों को विफल कर दिया. होसबले ने एक कार्यक्रम में कहा कि 1947 में जम्मू-कश्मीर पर हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बड़े हिस्सों पर पाकिस्तान अवैध कब्जा किए हुए है. उन्होंने कहा, 'पीओजेके के लोग इस विवाद के प्रथम पीड़ित हैं. उन्हें पूर्ण न्याय मिलना चाहिए. वे आजादी पाने के लिए भारत की ओर देख रहे हैं.'

भागने को मजबूर हुए लोग

उन्होंने कहा कि क्षेत्र से भागने को मजबूर हुए लाखों लोग देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं. आरएसएस नेता ने कहा, 'शायद ही कोई ऐसा परिवार हो, जिसने (हमले के दौरान) अपने एक सदस्य को न खोया हो. दुर्भाग्य का सामना करने के बावजूद, उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सहयोग दिया. जम्मू-कश्मीर में रहते हुए, वे राष्ट्र निर्माण में भागीदार बने.'

पीओके पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि ‘हम पर बुरी नजर डालने वाला कोई भी हो’ भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने विश्वास जताया कि यदि कोई युद्ध हुआ तो भारत विजेता बनकर उभरेगा. पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) के हिस्से को फिर से हासिल करने की वकालत करते हुए सिंह ने कहा कि यह भारत का हिस्सा है और इस देश का हिस्सा बना रहेगा.

सभी युद्धों में पाकिस्तान को हराया

सिंह ने यहां ‘कारगिल विजय दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मैं आपको विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि अगर किसी विदेशी ताकत ने हम पर बुरी नजर डाली और युद्ध हुआ तो हम विजयी होंगे.’ उन्होंने कहा कि भारत ने 1947 के बाद से सभी युद्धों में पाकिस्तान को हराया और कड़वी हार के बाद उसने छद्म युद्धों को अंजाम दिया. उन्होंने कहा, 'वर्ष 1965 और 1971 के प्रत्यक्ष युद्धों में हार का स्वाद चखने के बाद पाकिस्तान ने छद्म युद्ध का रास्ता अपनाया. दो दशकों से अधिक समय तक इसने ‘एक हजार घावों के साथ भारत को लहूलुहान’ करने की कोशिश की, लेकिन हर बार हमारे बहादुर सैनिकों ने दिखाया है कि कोई भी भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को भंग नहीं कर सकता है.’

चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार

सिंह ने राष्ट्र को आश्वस्त करते हुए कहा कि सशस्त्र बल भविष्य की सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन के साथ युद्ध के दौरान जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी सेना के साथ खड़े रहे. उन्होंने कहा, ‘कोई हिंदू हो या मुस्लिम, सभी अपनी सेना के साथ खड़े हैं और इसे हम भूल नहीं सकते.’

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(एजेंसी इनपुट)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news