Saffron Flag on Mosque: लाउडस्पीकर विवाद के बीच मस्जिद पर लगा भगवा झंडा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow11181056

Saffron Flag on Mosque: लाउडस्पीकर विवाद के बीच मस्जिद पर लगा भगवा झंडा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Saffron Flag on Mosque: कर्नाटक के बेलागावी जिले (Belagavi District) के सत्तीगिरे गांव में एक मस्जिद पर कुछ लोगों ने भगवा झंडा लगा दिया. हालांकि अब झंडे को उतार लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Saffron Flag on Mosque: लाउडस्पीकर विवाद के बीच मस्जिद पर लगा भगवा झंडा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Saffron Flag on Mosque in Karnataka: मस्जिदों में लाउडस्पीकर के जरिए अजान देने के खिलाफ महाराष्ट्र से शुरू हुआ विरोध अब कर्नाटक पहुंच गया है और अब यहां भी लाउडस्पीकर हटाने की मांग उठने लगी है. इस बीच कर्नाटक के बेलागावी जिले (Belagavi District) में एक मस्जिद पर भगवा झंडा लगाने का मामला सामने आया है. हालांकि अब झंडे को उतार लिया गया है और पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है.

नमाज पढ़ने गए लोगों ने देखा झंडा

कर्नाटक के बेलागावी जिले के सत्तीगिरे गांव की मस्जिद पर तड़के भगवा झंडा लहराता देखा गया. ये गांव बेलागावी के मुदालगी तालुक में स्थित है, जहां सुबह के समय नमाज पढ़ने गए लोगों ने इस झंडे को देखा और इसकी सूचना मस्जिद के साथ इलाके के लोगों को दी.

लोगों ने संभाला माहौल

इलाके में तनाव बढ़ता देख मुस्लिम और हिंदू दोनों पक्षों के लोगगों ने मामले को बिगड़ने से पहले ही संभाल लिया. इसके बाद भगवा झंडे को नीचे उतार लिया गया. फिलहाल इलाके में शांति है और एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और झंडा लगाने वाले की तलाश कर रही है. पुलिस मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही थी, हालांकि अभी तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Sedition law on Hold: राजद्रोह कानून पर SC ने दिया अंतरिम आदेश, बड़ा सवाल- आगे क्‍या होगा?

पहले चर्च पर फहराया था भगवा झंडा

इससे पहले कर्नाटक के कदबा में एक चर्च पर भगवा झंडा फहराने का मामला सामने आया था. बता दें कि चर्च में पिछले सप्ताह कुछ काम चल रहा था और उसी दौरान कुछ लोगों ने वहां पर भगवा झंडा लगा दिया था. हालांकि बाद में पुलिस ने झंडा हटा दिया और शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news