पुण्यतिथि पर देश का बापू को नमन, पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने राजघाट जाकर दी श्रद्धांजलि
Advertisement

पुण्यतिथि पर देश का बापू को नमन, पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने राजघाट जाकर दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज सुबह राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पुण्यतिथि पर देश का बापू को नमन, पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने राजघाट जाकर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi) की पूण्यतिथि पर देश बापू को याद कर रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind), पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजघाट (Rajghat) जाकर कर बापू को श्रद्धांजलि दी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज सुबह राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा ट्विटर पर लिखा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर लिखा, 'गांधी जी के विचार आज भी शाश्वत है और उन्होंने भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. अमित शाह ने यह भी लिखा कि गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का काम मोदी जी ने किया है.'

Trending news