Trending Photos
लखनऊ: यूपी विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों का चुनावी कैंपेन तेज होता जा रहा है. रोज नए नारे, नए गानों के सहारे सियासी दल जनता के बीच में जा रहे हैं. यूपी में अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ एक नया नारा दिया है- खेला होइबे, खदेड़ा होइबे.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सिर्फ नारा ही नहीं बल्कि खदेड़ा होइबे पर बाकायदा साढ़े तीन मिनट का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. खदेड़ा होइबे वाले कैंपेन सॉन्ग को सपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया है. 'सपा की जीत हुइए, यूपी में खुशियन का मेला हुइए, खेला होइबे, खेला होइबे, खदेड़ा होइबे.' इससे पहले आपने पश्चिम बंगाल के चुनाव में टीएमसी के कैंपेन में खेला होबे के नारे और गाने खूब सुने होंगे और अब उसी तर्ज पर यूपी में खदेड़ा होइबे का नारा भी सपा लॉन्च कर चुकी है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 26, 2021
जान लें कि पिछले महीने 27 अक्टूबर को जब मऊ की महापंचायत में सपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच गठबंधन का ऐलान हुआ था, तब पहली बार अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ खदेड़ा होइबे का नारा दिया था.
ये भी पढ़ें- पंजाब चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दांव, टीचर्स के साथ धरने पर बैठे
वहीं जब सपा ने खदेड़ा होइबे का कैंपेन सॉन्ग ट्वीट किया तो पलटवार में बीजेपी ने भी 58 सेकंड का एक कैंपेन वीडियो ट्वीट किया. जिसमें बीजेपी ने पंच लाइन दी 'आएंगे तो योगी ही' और ट्विटर पर लिखा- झंडा बीजेपी का लहरी, केहू आगे नाही ठहरी. यही यूपी के पुकार, फेर बनी भाजपा सरकार.
झंडा बीजेपी का लहरी, केहू आगे नाही ठहरी
यही यूपी के पुकार, फेर बनी भाजपा सरकार #BJP4UP pic.twitter.com/xnkLssoEmQ— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 27, 2021
सपा और बीजेपी दोनों ही पार्टियों से इन नए-नए वीडियो कैंपेन पर तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. कुल मिलाकर यूपी में रैलियों, जनसभाओं, रथयात्रा के साथ-साथ चुनावी नारे और गानों का भी दौर चल रहा है और इस लड़ाई में सपा और बीजेपी एक-दूसरे से पीछे बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती हैं.
LIVE TV