संजय राउत ने ये भी कहा कि देश के केंद्रीय मंत्री पापड को कोरोना का कारगर इलाज बता रहे थे और ऐसी ही गलतफहमियों की वजह से मोदी सरकार के आधा दर्जन मंत्री कोरोना का शिकार हो चुके हैं. कोरोना काल में रोजगार के मौके कम होने के बाद केंद्र की कोशिशों पर भी उन्होने निशाना साधा.
Trending Photos
मुंबई : शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर सियासी हमले किए. बयान की शुरुआत रूस ( Russia) में बनी कोरोना वैक्सीन से करते हुए संजय ने कहा कि केंद्र सरकार सही दिशा में काम नहीं कर रही है. गौरतलब है कि कल ही पीएम मोदी ने लाल किले से कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी थी. संजय राउत ने ये भी कहा कि देश के केंद्रीय मंत्री पापड को कोरोना का कारगर इलाज बता रहे थे और ऐसी ही गलतफहमियों की वजह से मोदी सरकार के आधा दर्जन मंत्री कोरोना का शिकार हो चुके हैं. कोरोना काल में रोजगार के मौके कम होने के बाद केंद्र की कोशिशों पर भी उन्होने निशाना साधा.
संजय का दिल्ली दर्शन-
राउत ने कहा कि कोरोना के कारण सुस्त और अलसाई पड़ी दिल्ली का दर्शन हुआ. गृहमंत्री अमित शाह कोरोना के कारण एकांतवास में हैं, करीब 6-7 मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब ‘आयुष’ मंत्री श्रीपाद नायक भी कोरोना पॉजिटिव हो गए. आयुष मंत्रालय कोरोना पर उनकी औषधियों का प्रचार कर रहा है. लेकिन उस विभाग के मंत्री ही कोरोनाग्रस्त हो गए. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी कोरोना हुआ है और उनकी हालत चिंताजनक है. दिल्ली में कैबिनेट के सदस्य, नौकरशाह, संसद के कर्मचारी वर्ग समेत सभी लोग कोरोना के साये में हैं. दंगे और युद्ध के समय भी दिल्ली इतनी खौफजदा नहीं थी, जितनी अब है. अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास को कोरोना हो गया और पीएम मोदी भी उनके संपर्क में आए थे, महंत जी ने मास्क तक नहीं पहना था, क्या प्रधानमंत्री मोदी भी ‘क्वारंटाइन’ होंगे ?
ये भी पढ़ें- पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
'भाभी जी' पापड़ Vs 'आत्मनिर्भर' वैक्सीन
आगे उन्होने कहा कि दिल्ली की दूसरी मजेदार बात यह है कि केंद्र के एक और मंत्री अर्जुन मेघवाल ‘भाभी जी’ पापड़ बाजार में ले आए थे कह रहे थे कि ‘भाभी जी’ पापड़ खाने से कोरोना नहीं होगा. कोरोना हो भी गया तो ‘भाभी जी’ पापड़ आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाएगा और कोरोना के विषाणु मर जाएंगे. और खुद उन्ही को कोरोना ने जकड़ लिया यानि ‘भाभी जी’ पापड़ का राजफाश हो गया. मानो रोजगार और वैक्सीन देने के बजाए सरकार पापड़ बेलने की सलाह दे रही थी. राउत ने कहा कि भारत, कोरोना के खिलाफ ‘भाभी जी’ पापड़ बेलता रहा और वहां रूस कोरोना पर ‘वैक्सीन’ बनाकर बाजार में ले आया. उसने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से भी इस बारे में नहीं पूछा, इसे कहते हैं महासत्ता.
अमेरिका प्रेम पर निशाना
राउत ने कहा कि डंके की चोट पर बेबाकी से बर्ताव करने वाले रूस का आदर्श हमारे राजनेता नहीं रखेंगे. वो आज भी अमेरिका के प्रेम में दीवाने हुए पड़े हैं. रूस द्वारा बनाई गई ‘वैक्सीन’ को गैरकानूनी ठहराने का प्रयास वैश्विक स्तर पर शुरू हो चुका है लेकिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इस वैक्सीन को सबसे पहले अपनी युवा बेटी को ही लगवाया और अपने देश में आत्मविश्वास निर्माण किया.
VIDEO