देश के पहले समलैंगिक जज होंगे सौरभ कृपाल, इस HC में होगी तैनाती; SC कॉलेजियम ने दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow11028564

देश के पहले समलैंगिक जज होंगे सौरभ कृपाल, इस HC में होगी तैनाती; SC कॉलेजियम ने दी मंजूरी

Gay advocate recommended for Delhi High Court by SC: इससे पहले सौरभ कृपाल (Saurabh Kripal) को 13 अक्टूबर 2017 में तत्कालीन कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल के नेतृत्व में दिल्ली हाई कोर्ट (HC) के कॉलेजियम द्वारा प्रमोट करने की सिफारिश की गई थी.

फोटो: (Twitter)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस एन. वी. रमण (CJI NV Ramana) की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने अधिवक्ता सौरभ कृपाल को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सबसे बड़ी बात ये है कि वह देश के पहले समलैंगिक जज हो सकते हैं. दिल्ली हाईकोर्ट के जज के रूप में कृपाल की प्रस्तावित नियुक्ति उनकी कथित यौन अभिरूचि के कारण विवाद का विषय थी.

  1. सेंट स्‍टीफंस कॉलेज से किया ग्रेजुएशन
  2. 2 दशक तक सुप्रीम कोर्ट में की वकालत
  3. विदेशी यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की

सिफारिश पर विवाद

आपको बताते चलें कि कृपाल को 13 अक्टूबर 2017 में तत्कालीन कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल के नेतृत्व में दिल्ली हाई कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा प्रमोट करने की सिफारिश की गई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. हालांकि, तब केंद्र की सरकार ने कृपाल की कथित यौन अभिरूचि का हवाला देते हुए उनकी सिफारिश के खिलाफ आपत्ति जताई थी. सिफारिश पर विवाद और केंद्र द्वारा कथित आपत्ति को लेकर पिछले चार वर्षों से कई अटकलें लगाई जा रही थीं.

ये भी पढ़ें - शादीशुदा महिला से संबंध बनाने की सनक में तेजाब से नहलाया, जानिए फिर क्या हुआ

इस रिश्ते पर था विवाद

इससे पहले जब कृपाल को हाई कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की गई थी तब केंद्र सरकार ने उनके साथी और स्विटजरलैंड के मानवाधिकार कार्यकर्ता निकोलस जर्मेन (Nicolas Germain Bachmann) के साथ उनके नजदीकी को लेकर आपत्ति जताई थी.

आपको बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के इस कॉलेजियम में सीजेआई एनवी रमना के अलावा, जस्टिस यू यू ललित और जस्टिस ए एम खानविलकर हाई कोर्ट  में न्यायाधीशों की नियुक्ति और स्थानांतरण से संबंधित मामलों पर गौर करने वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम का हिस्सा हैं.

कौन हैं सौरभ कृपाल?

सौरभ कृपाल खुद को सार्वजनिक तौर पर समलैंगिक बताते हैं और समलैंगिकों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते आए हैं. सौरभ कृपाल पूर्व सीजेआई बी एन कृपाल के बेटे हैं. उन्होंने दिल्‍ली के सेंट स्‍टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. उन्‍होंने लॉ की डिग्री ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ली है. तो पोस्‍टग्रेजुएट (लॉ) कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से किया है.

इसी के साथ सौरभ कृपाल ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में उन्‍होंने दो दशक तक प्रैक्टिस की है. सौरभ की पॉपुलैरिटी 'नवतेज सिंह जोहर बनाम भारत संघ' के केस को लेकर जानी जाती है, दरसअल वह धारा 377 हटाये जाने को लेकर याचिकाकर्ता के वकील थे. सितंबर 2018 में धारा 377 को लेकर जो कानून था, उसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था. 

ये भी पढ़ें- चंद सालों में करोड़पति बना देगा ये पौधा, जानिए कीमत और कैसे लगाएं बगीचा

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news