Fee Hike: अभिभावकों का अनोखा विरोध, ‘जूते पॉलिश’ कर मांगा चंदा
Advertisement
trendingNow11156029

Fee Hike: अभिभावकों का अनोखा विरोध, ‘जूते पॉलिश’ कर मांगा चंदा

School Fee Hike: महंगाई की मार झेल रहे अभिभावकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि बढ़ी हुई स्कूलों फीस वापस ली जाए.

Fee Hike: अभिभावकों का अनोखा विरोध, ‘जूते पॉलिश’ कर मांगा चंदा

School Fee Hike in GautamBuddh Nagar: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी से अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई है और रविवार को नेफोवा तथा एनसीआर अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने ग्रेटर नोएडा में ‘जूते पॉलिश’ कर विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने जूते पॉलिश कर चंदा भी एकत्र किया.

जिला प्रशासन पर फूटा अभिभावकों का गुस्सा

अभिभावकों का कहना है कि महंगाई के कारण घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में बढ़ी हुई फीस कैसे दें. अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन निजी स्कूलों की मनमानी रोकने में नाकाम हैं.

'स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही'

नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया, ‘स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से अभिभावक परेशान हैं. महामारी में कई राज्यों में निजी स्कूलों ने फीस माफ कर दी है. कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही अपेक्षा थी. ऑनलाइन कक्षाएं चलने के बावजूद अभिभावकों से पूरी फीस वसूली गई.’

फीस बढ़ाने की मंजूरी क्यों?

उधर, एनसीआर अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुखपाल सिंह तूर और महासचिव विकास कटियार ने बताया कि सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है, जो स्कूलों के खिलाफ सख्ती नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले घोषणा की गई थी कि इस साल स्कूल फीस नहीं बढ़ेगी, फिर अब फीस बढ़ाने की मंजूरी क्यों दे दी गई.

अभिभावकों ने सीएम योगी से की अपील

उन्होंने बताया कि कुछ स्कूलों ने बिल्डिंग शुल्क को भी ट्यूशन फीस में जोड़कर फीस में वृद्धि कर दी है और महंगाई की मार के कारण आम आदमी के घर का बजट बिगड़ चुका है और अब बच्चों की फीस में बढ़ोतरी ने अभिभावकों की कमर ही तोड़ दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news